Amit Shah, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय गुरुवार को नशा मुक्ति भारत अभियान का एक समारोह आयोजित करेगा। इसमें नशा मुक्ति उपचार सुविधाएं (एटीएफ) राष्ट्र को समर्पित की जाएंगी।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समारोह में 25 नशा मुक्ति उपचार सुविधाएं (ATF) देश को समर्पित करेंगे। ये समारोह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में सुबह 11 बजे होगा।
गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिसंबर 2022 में संसद में कहा था कि ड्रग का खतरा एक गंभीर समस्या है, जो पीढ़ियों को नष्ट कर रहा है और ड्रग्स से होने वाले मुनाफे का उपयोग आतंकवाद के लिए भी किया जाता है।
अमित शाह ने नशीली दवाओं के दुरुपयोग (Drug Abuse) के खिलाफ केंद्र की जीरो-टॉलरेंस नीति (Zero tolerance Policy) को भी दोहराया था।







