Lalu India Return के बारे में सिंगापुर में रहने वाली उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने इमोशनल ट्वीट किया है। उन्होंने कहा, वे बेटी के रूप में अपना फर्ज निभा कर पापा को स्वस्थ कर भारत भेज रही हैं। पापा का ख्याल रखिएगा। रोहिणी के ट्वीट के आधार पर समाचार एजेंसी ANI ने बताया है कि लालू सिंगापुर से बिहार की राजधानी पटना पहुंचेंगे।
बता दें कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के लिए उनकी बेटी ने किडनी डोनेट की। रोहिणी ने सिंगापुर में इलाज कराने गए लालू प्रसाद यादव की भारत वापसी के बारे में ट्वीट कर बताया कि लालू 11 फरवरी को भारत रवाना होंगे।
गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव बिहार की सत्तारूढ़ पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के मुखिया भी हैं। उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव फिलहाल बिहार के डिप्टी सीएम हैं। लालू को बेहतर इलाज के लिए विगत नवंबर, 2022 में सिंगापुर ले जाया गया था। सफल किडनी ट्रांसप्लांट के बाद अब लालू भारत लौट रहे हैं। बता दें कि बिहार की सियासत में लालू बेहद अहम किरदार माने जाते हैं।
बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ गठबंधन तोड़ने के बाद राजद और कांग्रेस समेत कुल सात दलों की गठबंधन सरकार चला रहे हैं। ये दूसरी बार है जब तेजस्वी नीतीश के डिप्टी बने हैं। यह भी दिलचस्प है कि नीतीश ने पिछली बार राजद के साथ गठबंधन तोड़कर बीजेपी का दामन थामा था।