Logo
  • November 22, 2024
  • Last Update November 16, 2024 2:33 pm
  • Noida

PPP Model का खुला टेंडर, लखनऊ का चारबाग व विभूति खंड शामिल

PPP Model का खुला टेंडर, लखनऊ का चारबाग व विभूति खंड शामिल

Lucknow PPP Model, राजधानी के पहले पीपीपी मॉडल (PPP Model) आलमबाग बस स्टेशन (Alambagh Bus Station) की तर्ज पर प्रदेश में 23 और बस स्टेशनों का निर्माण होना है. पिछले छह साल से ज्यादा समय से यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही है, लेकिन इस बार टेंडर खोलने में परिवहन निगम सफल हो गया है.

गुरुवार को 23 में से 10 बस स्टेशनों की बिड खोली गई. इसमें कई जाने-माने निवेशकों ने बस स्टेशन बनाने में दिलचस्पी दिखाई है. लखनऊ के चारबाग बस स्टेशन और विभूति खंड बस स्टेशन पीपीपी मॉडल पर निर्माण के लिए शामिल है.

samanyu college add

उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह के निर्देश पर गुरुवार को पीपीपी मोड पर बस स्टेशनों के विकास के लिए पीपीपी गाइडलाइंस उत्तर प्रदेश-2016 के तहत पीपीपीबीईसी की सब कमेटी ने निविदाएं खोली.

इस निविदा में विभूतिखंड गोमतीनगर, चारबाग लखनऊ, आगरा फोर्ट, आगरा और गाजियाबाद, बरेली, कानपुर (झकरकट्टी), रायबरेली, कौशांबी और सिविल लाइंस के लिए प्रतिस्पर्धी टेक्निकल बिड्स खोली गईं.

santosh add

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक संजय कुमार ने बताया कि बस स्टेशनों के विकास की पीपीपी निविदा के परिणामस्वरूप ओमेक्स, शालीमार, कसाना, एसकेजी होम्स, समदरिया, गवार कंस्ट्रक्शन, बालाजी कंस्ट्रक्शन कंपनी, एजी एंटरप्राइजेज, हॉल मार्क व्यापार लिमिटेड जैसे बड़े ग्रुपों ने निविदा में हिस्सा लिया.

Sadhvi Pragya के सनातन बोर्ड की मांग पर स्वामी जीतेंद्रानंद का पलटवार

परिवहन निगम के जीएम (आईटी) यजुवेंद्र सिंह ने बताया कि बिड ओपेनिंग के मौके पर प्रमुख सचिव परिवहन वेंकटेश्वर लू , यूपीएसआरटीसी के एमडी संजय कुमार, विशेष सचिव परिवहन केपी सिंह, यूपीएसआरटीसी की एएमडी अन्नपूर्णा गर्ग, विशेष सचिव कानून, वित्त, उद्योग और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

santosh add

editor

Related Articles