Trains Cancelled की सूचना आते ही फेस्टिवल सीजन में यात्रा करने वाले लोगों के पसीने छूटने लगते हैं। नए सिरे से जर्नी प्लान करनी पड़ती है। भारतीय रेलवे के एक फैसले से होली से पहले लाखों यात्रियों को बड़ा झटका लने की आशंका है। ऐसा इसलिए क्योंकि एक झटकमें 400 ट्रेनों के कैंसिल होने की बात सामने आई है। सभी 400 ट्रेनों की सूची मुहैया कराना थोड़ी टेढ़ी खीर है, ऐसे में खबर हिंदी की टीम किस स्टेशन से कहां तक सफर करना है, ये चेक करने का तरीका बता रही है। हम यात्रियों को परामर्थ देते हैं कि होली या उसके आसपास ट्रैवल प्लान करने से पहले अपने रूट का हाल जरूर चेक करें।
किन राज्यों के यात्री परेशान होंगे
ट्रेनों के कैंसिल होने पर दी लल्लनटॉप की रिपोर्ट के अनुसार 25 फरवरी को भारतीय रेलवे ने 400 से अधिक ट्रेनों को कैंसिल करने का ऐलान किया। अधिकांश कैंसिल ट्रेनें Eastern Railways यानी पूर्वी रेलवे ज़ोन की हैं। पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के हजारों लोग ट्रेन रद्द होने से प्रभावित होंगे।
25 ट्रेनों का समय बदला, 49 के रास्ते बदले गए
भारतीय रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, 354 ट्रेनें पूरी तरह से कैंसिल की गई हैं। 53 ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द की गई हैं। 25 ट्रेनों का समय बदला गया है। 49 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन यानी डायवर्ट किया गया है।
कम दूरी की स्पेशल ट्रेनों को भी कैंसिल किया गया
बरौनी से दिल्ली, हावड़ा से जबलपुर, लखनऊ से पाटलीपुत्र, दिल्ली से गोरखपुर और हटिया से दिल्ली रूट पर चलने वाली दर्जनों ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं। कम दूरी की कई स्पेशल ट्रेनों को कैंसिल किया गया है।
कहां से मिलेगी ट्रेन की जानकारी
ट्रेन की जानकारी के लिए NTES की मदद से जानकारी जुटाएं। नेशनल ट्रेन इन्क्वायरी सिस्टम (NTES) की वेबसाइट पर ट्रेन के शेड्यूल के साथ, रनिंग स्टेटस और कैंसिल की गई ट्रेनों की पूरी लिस्ट चेक की जा सकती है। NTES की वेबसाइट से जानकारी लेने के लिए यात्री https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर विजिट कर सकते हैं।
कैंसिल ट्रेन या ट्रेन के रनिंग स्टेटस की जानकारी के लिए NTES के मोबाइल ऐप की मदद भी ली जा सकती है। ताजा जानकारी के लिए गूगल प्ले स्टोर- https://play.google.com/store/apps/details?id=cris.icms.ntes&hl=en_IN&gl=US से NTES ऐप डाउनलोड किया जा सकता है। मोबाइल फोन से जानकारी लेने के लिए 139 पर फोन भी किया जा सकता है।