FCI Godown,. तालकटोरा स्थित फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) के गोदाम से स्लो स्पीड से वापस लौट रही मालगाड़ी ट्रैक किनारे खड़ी एक बाइक से टकरा गई. रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
दरअसल एफसीआई के गोदाम आने और जाने के लिए अलग रेलवे लाइन है. इस ट्रैक पर ट्रेनों का तो संचालन होता नहीं, मालगाड़ियों का संचालन भी काफी कम है. 15 दिन या महीने में कभी एक बार इस ट्रैक से मालगाड़ी गुजरती है. इस सेक्शन पर पटरियों के किनारे लोगों ने काफी निर्माण करवा रखे हैं. जब मालगाड़ियों की आवाजाही होती है तो लोग पटरी खाली करते हैं.
जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम करीब पांच बजे मालगाड़ी का एक खाली रैक एफसीआई के गोदाम से चारबाग की ओर से लौट रहा था. इसी बीच क्रॉसिंग के पास कोई कार्यक्रम चल रहा था. प्रोग्राम में शामिल होने वाले एक व्यक्ति ने अपनी बाइक ट्रैक किनारे खड़ी कर दी.
थोड़ी देर में इस ट्रैक से मालगाड़ी गुजरी और बाइक से टकरा गई. ईससे बाइक चकनाचूर हो गई. रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक आरपीएफ ने अज्ञात बाइक स्वामी के नाम मामला दर्ज कर लिया है.
बता दें कि इससे पहले पिछले साल भी तालकटोरा के करहटा इलाके स्थित इसी ट्रैक से गुजरने के दौरान मालगाड़ी ने ट्रैक किनारे खड़ी कारों को टक्कर मार दी थी. कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई थीं. इसमें एक व्यक्ति भी घायल हो गया था. उस समय भी ट्रैक किनारे गाड़ी खड़ी करके लोग कार्यक्रम में शामिल होने चले गए थे.