Logo
  • November 22, 2024
  • Last Update November 16, 2024 2:33 pm
  • Noida

FCI Godown से लौट रही मालगाड़ी ट्रैक किनारे खड़ी बाइक से टकराई

FCI Godown से लौट रही मालगाड़ी ट्रैक किनारे खड़ी बाइक से टकराई

FCI Godown,. तालकटोरा स्थित फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) के गोदाम से स्लो स्पीड से वापस लौट रही मालगाड़ी ट्रैक किनारे खड़ी एक बाइक से टकरा गई. रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

samanyu college add

दरअसल एफसीआई के गोदाम आने और जाने के लिए अलग रेलवे लाइन है. इस ट्रैक पर ट्रेनों का तो संचालन होता नहीं, मालगाड़ियों का संचालन भी काफी कम है. 15 दिन या महीने में कभी एक बार इस ट्रैक से मालगाड़ी गुजरती है. इस सेक्शन पर पटरियों के किनारे लोगों ने काफी निर्माण करवा रखे हैं. जब मालगाड़ियों की आवाजाही होती है तो लोग पटरी खाली करते हैं.

santosh add

जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम करीब पांच बजे मालगाड़ी का एक खाली रैक एफसीआई के गोदाम से  चारबाग की ओर से लौट रहा था. इसी बीच क्रॉसिंग के पास कोई कार्यक्रम चल रहा था. प्रोग्राम में शामिल होने वाले एक व्यक्ति ने अपनी बाइक ट्रैक किनारे खड़ी कर दी.

थोड़ी देर में इस ट्रैक से  मालगाड़ी गुजरी और बाइक से टकरा गई. ईससे बाइक चकनाचूर हो गई. रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक आरपीएफ ने अज्ञात बाइक स्वामी के नाम मामला दर्ज कर लिया है.

Trains Cancelled: होली से पहले बड़ा झटका! 400 ट्रेन कैंसिल, ट्रैवल प्लान से पहले चेक करें अपने रूट का हाल

बता दें कि इससे पहले पिछले साल भी तालकटोरा के करहटा इलाके स्थित इसी ट्रैक से गुजरने के दौरान मालगाड़ी ने ट्रैक किनारे खड़ी कारों को टक्कर मार दी थी. कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई थीं. इसमें एक व्यक्ति भी घायल हो गया था. उस समय भी ट्रैक किनारे गाड़ी खड़ी करके लोग कार्यक्रम में शामिल होने चले गए थे.

editor

Related Articles