Logo
  • November 22, 2024
  • Last Update November 16, 2024 2:33 pm
  • Noida

Indian Railway Booking Update: होली में घर लौटने में छूटेंगे पसीने, काउंटर पर तत्काल टिकट नहीं! 80 फीसद ऑनलाइन बुकिंग

Indian Railway Booking Update: होली में घर लौटने में छूटेंगे पसीने, काउंटर पर तत्काल टिकट नहीं! 80 फीसद ऑनलाइन बुकिंग

Indian Railway Booking Update: फेस्टिवल सीजन में घर जाने का सपना देख रहे लोगों के पसीने छूटने वाले हैं। रेलवे स्टेशन पर बने आरक्षण काउंटरों पर लाइन लगी रही, लेकिन तत्काल कोटे की 80 फीसदी सीटें ऑनलाइन बुक हो गईं। रिपोर्ट के अनुसार लंबी दूरी की ट्रेनों से होली पर यात्रियों का सफर करना दूभर हो गया है। ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ के चलते पैर रखने की जगह तक नहीं बची है।

यात्रियों की शिकायत है कि काउंटर पर लोग तत्काल सीट बुक कराने के लिए लाइन ही लगाए रह जाते हैं और ऑनलाइन सीटों की पल भर में ही बुकिंग हो जा रही है। ट्रेनों में भीड़ के चलते होली पर यात्रियों का घर पहुंचना और होली के बाद वापस लौटना मुश्किल हो रहा है। ट्रेनों में सीटों की लेकर मारामारी जारी है।

लखनऊ में चारबाग आरक्षण केंद्र पर रविवार को तत्काल कोटे में जैसे ही सीटों की बुकिंग शुरू हुई, वैसे ही 80 फीसदी सीटें ऑनलाइन बुक हो गईं। ऐसे में तत्काल में सीट पाने के लिए टिकट काउंटर पर लाइन में लगे पहले यात्री को ही सीट मिल सकी।। इसके बाद तत्काल में वेटिंग शो होने लगी। इससे काफी संख्या में लखनऊ से बिहार जाने वाले यात्री मायूस हो गए।

लंबी दूरी की ट्रेनों में वेटिंग 300 के करीब पहुंच गई है। ऐसे में छह, सात मार्च को लखनऊ से दिल्ली, मुंबई, उत्तराखंड, राजस्थान, पंजाब और बिहार रूट की ट्रेनों में नो रूम यात्री वेटिंग तक टिकट यात्रियों को उपलब्ध नहीं हैं। ट्रेनों में वेटिंग के यात्री तत्काल कोटे में सीट पाने का वेट कर रहे हैं।

आरक्षण केंद्र के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को रवाना होने वाली ट्रेनों में तत्काल कोटे की सीटें सोमवार को उपलब्ध हैं। सुबह 10 बजे से स्लीपर और 11 बजे से वातानुकूलित कोच में तत्काल कोटे में सीटों की बुकिंग ओपन होगी।

लखनऊ से छपरा फर्रुखाबाद ट्रेन फिर शुरू

पूर्वोत्तर रेलवे के डालीगंज-मल्हौर रेलखंड पर दोहरीकरण के चलते नॉन इंटरलाकिंग से पांच मार्च से निरस्त की गई ट्रेनें छह मार्च से बहाल हो जाएंगी। दो ट्रेनें बहाल हो गई है। यात्री इन ट्रेनों में सीटें आरक्षित कराकर या अनारक्षित टिकट पर यात्रा कर सकेंगे।

  • ट्रेन नंबर- 15053 छपरा-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस-
  • ट्रेन नंबर- 15083/15084 छपरा-फर्रुखाबाद-छपरा एक्सप्रेस

इसके अलावा ऐशबाग-डालीगंज रूट पर मरम्मत कार्य के चलते 20 फरवरी से निरस्त हुई ट्रेनों को भी बहाल किया गया है।

  • लखनऊ जंक्शन से गोरखपुर
  • ऐशबाग-गोरखपुर गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस
  • गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस
  • गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस
  • आजमगढ़-दिल्ली कैफियात एक्सप्रेस
  • लखनऊ जंक्शन-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस

Related Articles