Logo
  • April 20, 2025
  • Last Update January 8, 2025 1:51 pm
  • Noida

JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने गठबंधन को लेकर कही ये बात

JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने गठबंधन को लेकर कही ये बात

JDU, जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने जनता दल यूनाइटेड कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में गठबंधन को लेकर कहा कि हमारे लिए समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव से बेहतर कोई साबित नहीं हो सकता. हम अपनी ताकत उत्तर प्रदेश में बढ़ा रहे हैं. अगर समाजवादी पार्टी के साथ हमारा गठबंधन होता है तो यह दोनों पार्टियों के लिए बेहतर रहेगा. उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र में अगर कांग्रेस पार्टी की तरफ से आमंत्रण मिलेगा तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गठबंधन को लेकर बात करेंगे.

बढ़ने लगे खांसी और जुखाम के मरीज, इनफ्लुएंज H3N2 के लक्षण  

राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने राजद नेता लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव पर सीबीआई छापे और समन को लेकर कहां कि 9 अगस्त 2022 के बाद ही लालू प्रसाद यादव पर जमीन के बदले नौकरी को लेकर कार्रवाई की याद केंद्र सरकार को आई. इससे पहले कार्रवाई क्यों नहीं की? दो बार जांच हो चुकी है ऐसा कोई मामला ही नहीं है. केंद्र सरकार बेवजह परेशान कर रही है.

BJP महिला विंग शुरू करेगी Selfie with Beneficiary कैंपेन

इस दौरान तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों की प्रताड़ना को लेकर सामने आए मामले पर जेडीयू अध्यक्ष ने कहा कि बिहार को बदनाम करने की भारतीय जनता पार्टी की साजिश थी. बिहार और तमिलनाडु के बीच संबंधों में दरार पड़े इसी को लेकर बिहार में ही यह साजिश रची गई थी. एक कमरे में बैठकर प्लान बना था. अब बिहार सरकार उन लोगों पर कार्रवाई कर रही है. जैसे ही यह मामला सामने आया था बिहार से एक टीम तमिलनाडु भेजी गई थी उसके बाद सच सामने आ गया. अब आगे की कार्रवाई जारी है.

बिहार में जातीय गणना को लेकर लगातार बात चल रही है. जातीय गणना होनी ही चाहिए. जातीय जनगणना 1931 के बाद हुई नहीं है इसलिए जातीय जनगणना भी होना बेहद जरूरी है. जहां तक आरक्षण की बात है बिहार में महिलाओं को 50 फीसद आरक्षण दिया जा रहा है.

Shirtless होकर स्टंटबाजी पड़ी भारी, आरोपी गिरफ्तार, कार सीज

राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जनता दल यूनाइटेड को मजबूत करना है इसीलिए जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश संयोजक पद पर सत्येंद्र पटेल को नियुक्त किया गया है. उन्हें तीन माह के अंदर पांच लाख नए सदस्य पार्टी के साथ जोड़ने हैं. जब हमारे नए सदस्य पार्टी के साथ जुड़ जाएंगे तो पार्टी मजबूत होगी. इसके बाद चुनाव के माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष चुनकर आएंगे. फिलहाल वर्तमान में जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष अनूप पटेल ने अपना इस्तीफा राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह को सौंप दिया. उनका इस्तीफा स्वीकार भी हो गया है.

samanyu college add santosh add santosh add

editor

Related Articles