Logo
  • August 2, 2025
  • Last Update January 8, 2025 1:51 pm
  • Noida

Varanasi : कोरउत में 26 मार्च को कुश्ती दंगल आयोजन, पहलवान दिखाएंगे दमखम

Varanasi : कोरउत में 26 मार्च को कुश्ती दंगल आयोजन, पहलवान दिखाएंगे दमखम

Varanasi के लोहता थाना क्षेत्र के सरवनपुर कोरउत बाजार स्थित रामदेव आईटीआई कॉलेज मैदान में 26 मार्च रविवार को कुश्ती दंगल का प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. जिसमें पूर्वांचल के कई जनपदों से पहलवानों ने शिरकत कर अपनी प्रतिभा दिखाऐंगे।

Bihar, शराब बंदी वाले बिहार में मजदूरी में मिली शराब की बोतल

कुश्ती प्रतियोगिता के आयोजक रामनरेश यादव ने बताया कुश्ती अंतरराष्ट्रीय नियमानुसार महिला पुरुष संवर्गो में मैट पर आयोजित होगी और इस  प्रतियोगिता मिर्जापुर और वाराणसी के खिलाड़ी ही भाग लेंगे।

Varanasi, धर्मेंद्र सोलंकी और उजाला यादव ने लगाई हाजिरी, बिरहा दंगल का आयोजन

पुरुष पहलवान के साथ-साथ महिला पहलवान भी इस प्रतियोगिता में भाग लेकर अपना दम खम दिखाएंगी। कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवानों को जुटाने में सहसंयोजक साधु शरण यादव अहम भूमिका निभा रहे हैं।

प्रतियोगिता के लिए तैयारी चल रही है। बच्चा राम यादव, सुशील यादव, राजनाथ यादव, कमला, राजकुमार, तेजू यादव,राजेश यादव, गुलाब यादव, विकाश, देवी प्रसाद, गोपाल मनोज, आदि ने दर्शकों से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर पहलवान का उत्साह बढ़ावे।

samanyu college add santosh add santosh add

editor

Related Articles