Logo
  • August 1, 2025
  • Last Update January 8, 2025 1:51 pm
  • Noida

Bihar News : स्व. विपुल सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट में निलेश 11 बेगूसराय टीम ने कब्ज़ा जमाया

Bihar News : स्व. विपुल सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट में निलेश 11 बेगूसराय टीम ने कब्ज़ा जमाया

Bihar news : माँ नेतुला ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले (स्व. विपुल सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट) में निलेश 11 बेगूसराय टीम ने कब्ज़ा जमाया, तो वही दूसरी ओर शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए अभय 11 टीम, कुमार ने रनर का किताब हासिल किया l

Bihar

नीलेश 11 टीम बेगूसराय के कैप्टन यादव ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और 18.3 ऑवर में ऑल आउट होकर 174 रण बनाये l दूसरी ओर अभय 11 टीम कुमार ने 15.5 ऑवर में 10 विकेट के नुकसान पर 117 रन बनाये l मैन ऑफ़ द सीरीज गुड्डू यादव रहे तो मैन द मैच का किताब न्यास ने हासिल कियाl

 

bihar
आपको बता दें की इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया था, ऐसे में अभय 11 टीम को यहाँ तक का सफऱ तय कर पाना आसान नहीं था l और ना ही इस टीम से ग्रामीणों को कुछ खाश आशा/उम्मीद/भरोषा था l ऐसे में इस टीम के कैप्टन अभय राज जोकि महज 18 वर्ष उम्र का लड़का है, वो पुरे बिपुल सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट में हीरो बनकर उभरा है l पुरे गाँव व क्षेत्र के खेल प्रेमियों में काफ़ी ख़ुशी व हर्ष का माहौल है l

कुमार गाँव के मुखिया संभु सिंह ने ट्रॉफी का वितरण करते हुए दोनों टीमो का हौसला अफजाई किए. साथ ही एक अच्छे व शांति के साथ शानदार खेल समापन पर समस्त ग्राम व क्षेत्र वासियों को धन्यवाद दिए.

संवाददाता- आर. के सिंह

 

editor

Related Articles