BHU, काशी हिंदू विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना की वाणिज्य संकाय इकाई के तत्वावधान में एच आई वी, एड्स जागरूकता एवं रक्त शिविर का आयोजन किया गया ।
रेड रिबन क्लब, उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी और चिकित्सा विज्ञान संस्थान रक्त केंद्र द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 254 स्वयं सेवकों ने रक्तदान के लिए पंजीयन करवाया, जिसमें से स्वास्थ्य के विभिन्न मानकों पर खरा उतरने के बाद 175 स्वयं सेवकों ने रक्तदान कर त्याग और सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया।
रक्तदान शिविर का उद्घाटन उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के संयुक्त निदेशक डॉ गीता अग्रवाल ने किया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के संयुक्त निदेशक प्रशिक्षण डॉ रमेश चंद्र श्रीवास्तव ने स्वयंसेवकों को संबोधित किया।
वाणिज्य संकाय के संकाय प्रमुख प्रोफेसर गुलाब चंद्र राम जयसवाल, क्षेत्रीय निदेशक डॉ अशोक श्रोति, कार्यक्रम समन्वयक डॉ बाला लखेंद्र, उत्तर प्रदेश एड्स राज्य नियंत्रण सोसाइटी के सहायक निदेशक डॉ अनुज कुमार दीक्षित, कार्यक्रम अधिकारी डॉ लाल बाबू जायसवाल, डॉ वंदना सोनकर, डॉ शशि यादव और डॉ आशुतोष कुमार सिंह ने भी स्वयंसेवकों को संबोधित किया।