Logo
  • November 22, 2024
  • Last Update November 16, 2024 2:33 pm
  • Noida

सवाल सुनकर गुस्से में लाल हुए Rahul Gandhi! प्रेसमैन होने का ढोंग न करें, बीजेपी का बैच सीने पर लगा लो, हवा निकल गई क्या?

सवाल सुनकर गुस्से में लाल हुए Rahul Gandhi! प्रेसमैन होने का ढोंग न करें, बीजेपी का बैच सीने पर लगा लो, हवा निकल गई क्या?

सवाल सुनकर गुस्से में लाल हुए Rahul Gandhi ने सवाल पूछने वाले से कहा- प्रेसमैन होने का ढोंग न करें, हवा निकल गई क्या? राहुल ने सवाल पूछने वाले को कहा- बीजेपी का बैच सीने पर लगा लो।  राहुल गांधी ने कहा, नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार अडानी पर उनके सवालों से डर गई है और लोकतंत्र पर हमला हो रहा है। उन्होंने कहा, वह धमकियों, अयोग्यता और जेल की सजा से डरे नहीं हैं, इसलिए अडानी के शेयरों के मुद्दे पर सवाल पूछने से “पीछे नहीं हटेंगे।”

सवाल से भड़के राहुल ने कहा, अगर आप बीजेपी के लिए काम करना चाहते हैं तो बीजेपी का सिंबल सीने पर लगा लीजिए, तब मैं आपको उसी के अनुसार जवाब दूंगा. प्रेस का आदमी होने का ढोंग मत कीजिए.” इसके बाद थोड़ा ठहरकर राहुल गांधी ने कहा, ”हवा निकल गई.”

राहुल गांधी ने कहा, “यह पूरा नाटक प्रधानमंत्री को सरल प्रश्न से बचाने के लिए किया गया है। 20,000 करोड़ रुपये अडानी की शेल कंपनियों में गए थे?” उन्होंने आरोप लगाया कि संसद में दिए गए उनके भाषण को निकाल दिया गया। इसके बाद उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष को विस्तृत जवाब लिखा था।

उन्होंने कहा, “कुछ मंत्रियों ने मेरे बारे में झूठ बोला कि मैंने विदेशी शक्तियों से मदद मांगी। लेकिन मैंने ऐसा कुछ कहा ही नहीं है। बकौल राहुल गांधी, वे सवाल पूछना बंद नहीं करेंगे, पीएम मोदी और अडानी के संबंधों पर सवाल उठाते रहेंगे। उन्होंने कहा, “मैंने कई बार कहा है कि देश में लोकतंत्र पर हमला हो रहा है। हम हर दिन इसके उदाहरण देख रहे हैं। मैंने संसद में भी पीएम मोदी और अडानी के संबंधों पर सवाल पूछे।”

Related Articles