Logo
  • November 22, 2024
  • Last Update November 16, 2024 2:33 pm
  • Noida

Memu Train Lucknow से दोबारा शुरू होगी, लॉकडाउन में बंद हुआ था संचालन, जानिए किन शहरों के लिए मिली मंजूरी

Memu Train Lucknow से दोबारा शुरू होगी, लॉकडाउन में बंद हुआ था संचालन, जानिए किन शहरों के लिए मिली मंजूरी

कोरोना के दौर में लॉकडाउन के चलते मेमू ट्रेन का संचालन बंद कर दिया गया था। इससे लखनऊ से कानपुर और कानपुर से लखनऊ के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी दिक्कत हो गई थी। यात्रियों की समस्या को ध्यान में रखते हुए पिछले माह उत्तर रेलवे ने फिर से लखनऊ कानपुर मेमू ट्रेन का संचालन शुरू किया।। हालांकि इस बार मेमू को कुछ किराया बढ़ाकर और अनारक्षित स्पेशल के रूप में संचालित कराया गया है। मेमू के फिर से संचालन शुरू होने से यात्रियों को खासी राहत मिली है। रेलवे प्रशासन को भी अपना यह प्रयोग सफल लग रहा है। लिहाजा, अब अन्य शहरों के लिए भी इसी तर्ज पर मेमू ट्रेन संचालित कराए जाने पर मंथन किया जा रहा है।

रेलवे प्रशासन ने MST सेवाएं दीं, लेकिन

कोरोना की दूसरी लहर के बाद जब रेलवे ने ट्रेनों का संचालन बहाल किया तो धीरे-धीरे मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को पटरी पर उतारा, लेकिन मेमू ट्रेनों का संचालन प्रारंभ नहीं किया इससे दैनिक यात्रियों की दिक्कतों में इजाफा हो गया था। यात्रियों को बस का महंगा टिकट लेकर सफर करने को मजबूर होना पड़ता रहा। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए मंथली सीजन टिकट ( एमएसटी) की सेवा शुरू की, लेकिन यात्रियों को इससे सहूलियत नहीं मिली।

अनारक्षित स्पेशल बनाकर संचालित करने की मांग

इसके बाद उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने लखनऊ से कानपुर के बीच मेमू ट्रेन को अनारक्षित स्पेशल बनाकर 13 मार्च को ट्रैक पर उतार दिया। इस ट्रेन का रैक मेमू का है, पर इसके चलने से जनरल यात्रियों को आराम मिल गया। दैनिक यात्री एसोसिएशन के अध्यक्ष एसएस उप्पल का कहना है कि लखनऊ से कानपुर की तरह ही बाराबंकी, रायबरेली, प्रतापगढ़ और सुलतानपुर  रूट पर भी मेमू को अनारक्षित स्पेशल बनाकर संचालित करने की मांग की गई थी। अब इस पर भी विचार किया जा रहा है। इन रूटों पर मेमू संचालित होने से 30 हजार से ज्यादा यात्रियों को आराम हो जाएगा।

क्या कहते हैं डीआरएम

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सुरेश कुमार सपरा का कहना है कि कानपुर रूट पर मेमू को अनारक्षित स्पेशल बनाकर चलाने से दैनिक यात्रियों की दिक्कत कम हो गई है। अब इसी तरह अन्य रूटों पर भी मेमू को अनारक्षित स्पेशल के रूप में संचालित कराने को लेकर मंथन किया जा रहा है। मेमू के संचालन से निश्चित तौर पर यात्रियों को सफर में काफी राहत मिलेगी।

मेमू और बस के किराए में छह गुना अंतर

लखनऊ से            ट्रेन              बस
बाराबंकी               30              55
रायबरेली              30              92
सुलतानपुर            30             172
प्रतापगढ़               35             191

Related Articles