Logo
  • October 18, 2024
  • Last Update October 5, 2024 3:17 pm
  • Noida

Auraiya, पालकी यात्रा से शुरू होगा चार दिवसीय आध्यात्मिक महोत्सव, विशेष झाकियां रहेंगी आकर्षण का केंद्र

Auraiya, पालकी यात्रा से शुरू होगा चार दिवसीय आध्यात्मिक महोत्सव, विशेष झाकियां रहेंगी आकर्षण का केंद्र

Auraiya, औरैया के दिबियापुर नगर स्थित बाबा परमहंस धाम में चार दिवसीय आध्यात्मिक महोत्सव दो अप्रैल से शुरू होने जा रहा है। पालकी यात्रा के साथ महोत्सव का शुभारंभ होगा। विशेष झांकियां आकर्षण का केन्द्र रहेंगी।

अयोजकों ने महोत्सव के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दो अप्रैल से पांच अप्रैल तक बाबा परमहंस सेवा समिति धाम की ओर से आध्यात्मिक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है ।

समिति की ओर से नगर भर के लोगों को आमंत्रित किया है।कार्यक्रम में मुख्य रूप से रविवार की शाम को पालकी व अवशेष यात्रा और झांकी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। झांकी में रामदरबार, नवदुर्गा, खाटू श्याम जी महाराज,राधा रानी व शंकर पार्वती की झांकी आकर्षण का केंद्र रहेंगी।

Varanasi : चौरा माता का भव्य श्रृंगार, नगरवधूओं ने दरबार में लगाई हाजिरी

इसके साथ प्रतिदिन सुबह छह बजे से रामधुन के साथ कार्यक्रम का आगाज होगा।नौ बजे से दस बजे तक आन्तरिम सत्संग,दस बजे से 1 1बजे तक वैभव लक्ष्मी दुलर्भ साधना,11 बजे से 1 वे बजे तक अष्टावक्र गीता एवं भक्तमाल का वर्णन,चार बजे से पांच बजे तक प्राकृतिक चिकित्सा से इलाज,रात दस बजे से 11 वजे तक टोली चर्चा होगी।

कार्यक्रम के दौरान नगर में भक्तिमय माहौल रहा। कार्यक्रम के आयोजकों के तौर पर,अजय गुप्ता लकी,अजय गुप्ता पैराडाइज, बंटी पोरवाल, राजेश पोरवाल,संजय,प्रवीण अग्रावल,दीपक गुप्ता,अमित शुक्ला आदि हैं को जिम्मेदारी सौंपी गई है

samanyu college add santosh add santosh add

editor

Related Articles