Logo
  • October 19, 2024
  • Last Update October 5, 2024 3:17 pm
  • Noida

वाराणसी में Poshan Utsav, Nirahua की मौजूदगी से लगे चार चांद, उत्साहित लोग म्यूजिक पर जमकर झूमे, Photos

वाराणसी में Poshan Utsav, Nirahua की मौजूदगी से लगे चार चांद, उत्साहित लोग म्यूजिक पर जमकर झूमे, Photos

Poshan Utsav Program / Varanasi Poshan Pakhwara: जिले में पांचवां पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत हरहुआ स्थित काशी कृषक इंटर कॉलेज, रामेश्वर स्थित युगल बिहारी इंटर कॉलेज और जगतपुर स्थित जगतपुर इंटर कॉलेज में आयोजित पोषण उत्सव का समापन रविवार को हुआ। हरहुआ के काशी कृषक इंटर कॉलेज में आयोजित पोषण उत्सव कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद एवं अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ प्रमुख रूप से उपस्थित हुए। पोषण उत्सव मेला में महिलाओं एवं बच्चों को कुपोषण से बचाने, सेहतमंद रहने तथा बेहतर जीवन शैली के लिए जागरूक किया गया।poshan utsav

पोषण उत्सव कार्यक्रम में मंच पर दिनेश लाल यादव निरहुआ के पहुंचते ही वहां मौजूद दर्शक जमकर ताली बजाने लगे। माइक हाथ में लेते ही दिनेश लाल यादव अपने पुराने अंदाज में नजर आए। भोजपुरी गाना ‘निरहुआ नाम बा…’ गाना शुरू किया तो दर्शक झूमने लगे। इस अलावा ‘ए राजा हमके बनारस घुमाय दा…’ सहित अन्य गाने पर श्रोता खुद उत्साहित नजर आए। मेले के दूसरे दिन विभागीय स्टाल लगाया गया। साथ ही अन्य विभाग से भी स्टॉल लगा गया।poshan utsav

जैसे एसएचजी, कृषि विभाग आदि। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, निदेशालय से नामित अधिकारी सुरेंद्र मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी डीके सिंह, बाल विकास योजना अधिकारी रमेश कुमार यादव के साथ ही समस्त परियोजना के बाल विकास अधिकारी समस्त परियोजना की मुख्य सेविका और हर परियोजना से 3-3 उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्तियों सहायिकाओं को को जिलाअधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। poshan utsav

हर ब्लॉक से 5 – 5 बच्चों को जो स्वस्थ की श्रेणी में थे। उनको सम्मानित करते हुए प्रमाण पत्र दिया गया। 3-3 कुपोषित से सुपोषित हुए बच्चों को प्रमाण पत्र दिया गया। buddy mother को भी सम्मानित करते हुए प्रशंसा पत्र दिया गया साथ ही आंगनवाड़ी केंद्रों पर सभी स्वस्थबच्चों को प्रशंसा पत्र देने हेतु निर्देशित किया गया। poshan utsav

वही रोहनिया के जगतपुर इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित दो दिवसीय पोषण उत्सव कार्यक्रम भी सकुशल संपन्न हुआ। जिसके दौरान बाल विकास परियोजना द्वारा पोषण मेला के दौरान झूला, सेल्फी प्वाइंट ,बंदूक से निशानेबाजी करना, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ डिजिटल फोटोग्राफी सहित विभिन्न प्रकार के स्टालो को आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ आए बच्चों तथा स्थानीय लोगों ने लुत्फ उठाया। poshan utsav

आयुष विभाग द्वारा मोटे अनाज के बारे में जागरूक करते हुए उन से बने पकवानों का स्टाल लगाया गया। उत्सव मेला के अंत में शाम 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक बी स्टार बैंड के पंजाबी कलाकारों द्वारा शानदार गीतों की प्रस्तुति की गई जिस पर जमकर नाचते हुए युवाओं ने धमाल मचाया। कार्यक्रम के दौरान खंड विकास अधिकारी आराजी लाइन विजय जायसवाल एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी मनोज गौतम उपस्थित रहे। poshan utsav

Related Articles