Logo
  • August 3, 2025
  • Last Update January 8, 2025 1:51 pm
  • Noida

JPC की मांग को लेकर संसद में हंगामा जारी, दो बजे तक सदन स्थगित

JPC की मांग को लेकर संसद में हंगामा जारी, दो बजे तक सदन स्थगित

JPC, अडानी मसले पर जांच के लिए जेपीसी के गठन की मांग को लेकर बुधवार को भी संसद के दोनों सदनों में हंगामा जारी रहा। हंगामे और नारेबाजी के कारण लोक सभा और राज्य सभा, दोनों सदनों की कार्यवाही को दोपहर बाद 2 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा।

बुधवार को सुबह 11 बजे लोक सभा की कार्यवाही शुरू होते ही, काले कपड़े पहने कांग्रेस सांसद अडानी मसले पर जांच के लिए जेपीसी गठन करने की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए वेल में आ गए।

विपक्षी सांसद लगातार जेपीसी गठन की मांग करते हुए वेल में नारेबाजी कर रहे थे और प्लेकार्ड भी लहरा रहे थे। हंगामे और नारेबाजी के बीच पीठासीन सभापति राजेंद्र अग्रवाल ने प्रश्नकाल चलाने का प्रयास किया।

Sankat mochan Sangeet Samaroh, हनुमत दरबार में अर्पित होगी 54 स्वरांजलि

वे लगातार विपक्षी सांसदों से प्रश्नकाल चलने देने की अपील करते रहे लेकिन नारेबाजी और हंगामा जारी रहने पर उन्होंने सदन की कार्यवाही को दोपहर बाद 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।

राज्य सभा में भी बुधवार को जेपीसी की मांग को लेकर हंगामा जारी रहा, जिसकी वजह से राज्य सभा के सभापति एवं उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने उच्च सदन की कार्यवाही को दोपहर बाद 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।

addsantosh addsamanyu college add

editor

Related Articles