Rajya Sabha Chairman Digital Screen पर शिफ्ट हुए, पेपरलेस संसद की दिशा में मजबूती से बढ़े कदम, VIDEO में जगदीप धनखड़ को सांसदों को निर्देश देते समय लैपटॉप स्क्रीन और डिजिटल स्क्रीन पर काम करते देखा गया।
बता दें कि पेपरलेस बजट के बाद संसद में पहली बार सभापति डिजिटल स्क्रीन पर शिफ्ट हुए हैं। पेपरलेस तरीके से सदन की कार्यवाही का संचालन करते हुए सभापति जगदीप धनखड़ काफी सहज भी लगे।
#WATCH | Vice President & Chairman Rajya Sabha, Jagdeep Dhankhar, goes totally digital to conduct the business of the House today. This marks a new tradition for the Chair in going completely paperless for the first time. pic.twitter.com/YaO32YCPpK
— ANI (@ANI) April 5, 2023
गौरतलब है कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पहली बार आम बजट डिजिटल डिवाइस से पेश किया था। Digital India के आह्वान की दिशा में इसे सरकार की मजबूत पहल के रूप में देखा गया।