Tata UP village हादसा मामले में ‘कठघरे में’ है। कांग्रेस ने वाराणसी और कानपुर में मेयर कैंडिडेट उतार दिए हैं। बड़ागाँव के अनौरा स्थित टाटा ईट उद्योग पर हुए दुर्घटना के मजिस्ट्रियल जांच में 17 अप्रैल तक साक्ष्य प्रस्तुत किया जा सकता है।
पिण्डरा तहसील स्थित टाटा ईट उद्योग पर हुए दुर्घटना में ईंट भट्ठे पर बचे हुए कोयले को निकालते समय दीवार गिर गई। यह दुर्घटना अपरान्ह 04.20 बजे पर हुई। दुर्घटना में दो महिलाओं कमशः लालगनी देवी पत्नी कल्लू राम उम्र लगभग 65 वर्ष एवं माला देवी पत्नी
न्दलाल उम्र लगभग 45 वर्ष निवासीगण ग्राम भगतपुर की मृत्यु हो गई तथा दो महिलायें कमशः रीता देवी पत्नी राजेश उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम मंसिले जिला जौनपुर एवं मनीषा पत्नी रामलखन निवासी विलासुर, छत्तीसगढ़ घायल हो गई। जिलाधिकारी द्वारा उक्त प्रकरण की मजिस्ट्रीयल जाँच हेतु उप जिलाधिकारी पिण्डरा को जांच अधिकारी नामित किया गया है।
उप जिलाधिकारी पिण्डरा ने 06 फरवरी को उक्त प्रश्नगत प्रकरण में किसी व्यक्ति विशेष को कोई जानकारी साक्ष्य/दस्तावेज सबूत पेश करना चाहते हो, तो उन्हे दिनांक 14.02.2023 तक अपना सबूत/साक्ष्य अधोहस्ताक्षरी के न्यायालय में उपस्थित होकर लिखित अथवा मौखिक रूप से
प्रस्तुत हेतु अवगत कराया था। किन्तु अभी भी कोई व्यक्ति विशेष प्रश्नगत प्रकरण के सम्बन्ध में उपस्थिति नहीं हुआ। उन्होंने पुनः अवगत कराया है कि यदि किसी व्यक्ति विशेष को कोई जानकारी हो और साक्ष्य/दस्तावेज सबूत पेश करना चाहते हो तो वह 17 अप्रैल तक अपना सबूत/साक्ष्य उनके न्यायालय में उपस्थित होकर लिखित अथवा मौखिक रूप से प्रस्तुत कर सकते है।