Logo
  • September 14, 2025
  • Last Update January 8, 2025 1:51 pm
  • Noida

Atiq Ahmed के वकील के घर के पास फेंका गया बम

Atiq Ahmed के वकील के घर के पास फेंका गया बम

Atiq Ahmed, मंगलवार को अतीक अहमद के एक वकील के घर के पास एक गली में देसी बम फेंका गया। अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और अशरफ की हत्या के बाद से उनके वकील लगातार सुर्खियों में हैं। अतीक अहमद के वकील (Atiq Ahmed Lawyer) उनकी हत्या के पीछे बड़ी साजिश बता रहे हैं।

प्रयागराज पुलिस (Prayagraj Police) की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, कटरा इलाके में फेंके गए इस बम की वजह से किसी के घायल होने की खबर नहीं है। यह बम मंगलवार दोपहर में फेंका गया।

Hate tweet पर रोक लगाएगा Twitter 

कर्नेलगंज थाना के SHO राम मोहन राय ने दावा किया कि अतीक के वकील दयाशंकर मिश्रा इसका टारगेट नहीं थे। उन्होंने बताया कि इस घटना की वजह दो युवाओं के बीच की आपसी रंजिश थी। हालांकि वकील ने दावा किया कि यह भय और आतंक पैदा करने का एक प्रयास था।

editor

Related Articles