Logo
  • November 22, 2024
  • Last Update November 16, 2024 2:33 pm
  • Noida

मौसम ने फिर ली अंगड़ाई, एक मई की रात को सक्रिय होगा नया पश्चिमी विक्षोभ

मौसम ने फिर ली अंगड़ाई, एक मई की रात को सक्रिय होगा नया पश्चिमी विक्षोभ

पंजाब में एक एक बार फिर मौसम ने रुख बदला है पहले भारी बारिश के बाद गर्मी बढ़ी थी लेकिन अब फिर मौसम ने अंगडाई ली है. मौसम विभाग के अनुसार नया पश्चिमी विक्षोभ एक मई की रात से सक्रिय होने जा रहा है. जिस कारण से 1 और 2 मई को पंजाब के ज्यादातर हिस्सों में तेज गरज के साथ लगभग 40-50 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेंगी साथ ही बारिश व ओलावृष्टि के होने के भी संभावना है. इससे पारे में चार से छह डिग्री की गिरावट देखने को मिलेगी. इसमें अच्छा यह होगा की पंजाब के लोगों को गरमी से राहत मिलेगी

जानकारी के अनुसार एक मई की रात से सक्रिय हो रहे नए पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव ज्यादा रहेगा. बारिश व ओलावृष्टि से पारे में चार से छह डिग्री की गिरावट आ सकती है. जिसकी वजह से किसानों को सलाह दी गई है कि फसलों में सिंचाई न करें और न ही फसलों में खाद व कीटनाशक दवा का प्रयोग करें. साथ ही कटे फसलों को सुरक्षित स्थानों पर इकट्ठा किया जाए ताकी बारिश से फसल सड़ न जाए. बिजली गिरनी की भी आशंका है तो गरज चमक के दौरान घर में रहे.

पंजाब के पारे में शुक्रवार को 3.0 डिग्री का उछाल देखने को मिला, हालांकि यह सामान्य से 2.2 डिग्री नीचे रहा. पंजाब में सबसे ज्यादा फरीदकोट का 39.6 डिग्री का अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. अमृतसर का 35.8, पठानकोट का 36.5, बठिंडा का 36.0, लुधियाना का 36.0, पटियाला का 36.6, मोहाली का 35.8 डिग्री, बरनाला का 35.5 और अधिकतम तापमान रहा. जबकि न्यूनतम तापमान में 2.8 डिग्री की गिरावट देखने को मिली, जो सामान्य से 1.9 डिग्री कम रही. सबसे कम 16.9 डिग्री न्यूनतम तापमान गुरदासपुर का रहा.

editor

Related Articles