Logo
  • July 7, 2025
  • Last Update January 8, 2025 1:51 pm
  • Noida

BHU में पेड़ से जा टकराई तेज रफ्तार कार

BHU में पेड़ से जा टकराई तेज रफ्तार कार

वाराणसीः काशी हिंदू विश्वविद्यालय में कुलपति आवास के पास देर रात एक कार पेड़ से टकरा गई. जिस वजह से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. गलिमत यह है कि जान- मान का कोई नुकसान नहीं हुआ है. वहीं, दुर्घटना के दौरान कार में सवार एक युवती और दो युवक सवार थे लेकिन किसी को कोई चोट नहीं आई हुई है. घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची विश्वविद्यालय प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम और लंका थाने की पुलिस दुर्घटना की जांच में जुट गई है.

घटना के बाद मौके पर पहुंचे विश्वविद्यालय परिसर में सुरक्षा में तैनात प्रॉक्टोरियल बोर्ड के जवानों ने पाया कि दुर्घटना में कार में सवार सभी लोग सुरक्षित है, वही का बुरी तरह पेड़ में टकराने से क्षतिग्रस्त हो गई है. बताया जा रहा है कि कार में सवार और चालक विश्वविद्यालय के बाहर के थे.

editor

Related Articles