Logo
  • July 7, 2025
  • Last Update January 8, 2025 1:51 pm
  • Noida

Nikay Chunav 2023 : काशी पहुंचें CM Yogi, बोले हमारी जीत पक्की

Nikay Chunav 2023 : काशी पहुंचें CM Yogi, बोले हमारी जीत पक्की

UP Nikay chunav 2023 : यूपी में निकाय चुनाव को लेकर सभी दलों के नेताओं अपने प्रचार-प्रसार लग गए हैं. इसी क्रम सीएम योगी आदित्यनाथ ने पार्टी को जीत दिलाने के लिए खुद निकल पड़े है और विपक्षियों पर तंच कस रहे हैं. सोमवार को सीएम योगी ने मुरादाबाद, प्रतापगढ़, जौनपुर और वाराणसी में जनसभाओं को संबोधित किया.
बता दें कि सीएम योगी पूर्वांचल के जौनपुर और वाराणसी में जनसभा कर कार्यकर्ताओं में जोश भरा. इस मौके पर कई मंत्री विधायक और कार्यकर्ता शामिल हुए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि काशी में भाजपा की विजय पक्की है और इसमें किसी को जरा भी संदेह नहीं है. वाराणसी के मेयर पद प्रत्याशी अशोक तिवारी पर बाबा विश्वनाथ और प्रधानमंत्री का आशीर्वाद है. उन्होंने कहा कि बीते 9 साल में काशी के साथ-साथ पूरा देश बदल चुका है. हमने बिना भेदभाव के सरकारी योजनाओं का लाभ हर घर तक पहुंचाया है.

सीएम ने संबोधन में कहा कि सबका साथ सबका विकास के पीएम मोदी के विजन को ही हमने मिशन मानकर यूपी में काम किया है। आज 35 करोड़ गरीबों का जनधन अकाउंट हमारी सरकार में खोला गया है. काशी में नगरीय सुविधाओं का विस्तार करते हुए हमने नगर निगम का विस्तार किया. 36,400 से अधिक स्ट्रीट वेंडर को पीएम स्वनिधि योजना से जोड़ने का काम किया गया है. सभी काशी वासी और उत्तर प्रदेश वासियों का सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री जी हमारा प्रतिनिधित्व करते हैं.

editor

Related Articles