Logo
  • December 5, 2024
  • Last Update November 26, 2024 9:26 pm
  • Noida

20 मई को PU करेगा नीरज चोपड़ा को खेल, आयुष्मान खुराना को कला से सम्मानित

20 मई को PU करेगा नीरज चोपड़ा को खेल, आयुष्मान खुराना को कला से सम्मानित

पंजाब यूनिवर्सिटी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें सत्र 2021-22 के लिए 20 मई को होने जा रहे दीक्षांत समारोह में एलुमनी नीरज चोपड़ा को खेल रत्न से सम्मानित करेगी और एलुमनी आयुष्मान खुराना को कला रत्न से सम्मानित किया जाएगा. दीक्षांत समारोह में रत्न और डिग्री अवॉर्ड पर सहमति लेने के लिए बिना एजेंडे के मंगलवार को सिंडिकेट सदस्यों की ऑनलाइन बैठक बुलाई गई. जिसमें पांच सदस्यीय कमेटी की ओर से दिए गए रत्न और डिग्री के सुझाव को बैठक में रखा गया जिसे सिंडिकेट सदस्यों ने सर्वसम्मति से पास कर दिया, पांच सदस्यों में पूर्व वीसी अरुण ग्रोवर, एसके तोमर, कुलदीप अग्निहोत्री, हरमोहिंदर सिंह बेदी शामिल रहें.

दीक्षांत समारोह में 450 पीएचडी उम्मीदवारों को डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया जाएगा. इसमें तय दिन से पहले तक पीएचडी पूरी करने वाले उम्मीदवारों को भी मौका दिया जाएगा. ताकि कोई बैकलॉग नहीं रहे और छात्रों को भी एक साल का इंतजार नहीं करना पड़े. दीक्षांत समारोह के मुख्यातिथि उपराष्ट्रपति और पीयू के चांसलर जगदीप धनकड़ रहेंगे, समारोह में लगभग 950 उम्मीदवारों को डिग्री और अवॉर्ड दिया जाएगा. आपको बाता दें कि प्रो. गुरमीत सिंह की ओर से पिछली बार भी खेल रत्न के लिए एलुमनी नीरज चोपड़ा के नाम की सीनेट में सिफारिश की गई थी.

इस दौरान स्नातक और परास्नातक के लगभग 500 टॉपर छात्रों को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा. जिनमें आर्ट्स, एजुकेशन, भाषा, लॉ, इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, विज्ञान, फार्मा साइंस, डिजाइन एंड फाइन आर्ट्स, बिजनेस मैनेजमेंट एंड कॉमर्स आदि विभागों के स्नातक और परास्नातक के टॉपर छात्र शामिल रहेंगे.

editor

Related Articles