Logo
  • July 5, 2025
  • Last Update January 8, 2025 1:51 pm
  • Noida

Swami Avimukeshwarnand दो दिन के लिए पहुंचे काशी, लेंगे विभिन्न कार्यक्रम में हिस्सा

Swami Avimukeshwarnand दो दिन के लिए पहुंचे काशी, लेंगे विभिन्न कार्यक्रम में हिस्सा

Swami Avimukeshwarnand in kashi, मंगलवार को ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी दो दिवसीय प्रवास के लिए काशी पहुंचे। अस्सी पर सन्तों व भक्तों की भारी भीड़ ने शंख ध्वनि के उद्घोष व जयकारे के साथ शंकराचार्य जी महाराज का स्वागत किया।

केदारघाट स्थित श्रीविद्यामठ पहुंचे अविमुक्तेश्वरानंद ने भक्तों को दर्शन व आशीष प्रदान किया। संतों,भक्तों व वैदिक आचार्यों द्वारा पूज्य महाराजश्री के चरणपादुका का पूजन किया गया।

वह दो दिवसीय प्रवास के दौरान जनपद के विभिन्न धार्मिक व मांगलिक अनुष्ठानों में सम्मलित होंगे। साथ ही काशीवासियों व भक्तों को दर्शन व आध्यात्मिक मार्गदर्शन प्रदान करेंगें।

शंकराचार्य सन्देश प्रसारण महाअभियानम व धर्मप्रेमी मंगलानुष्ठानं कार्यक्रम आज 5 बजे श्रीविद्यामठ में आयोजित है।

एमपी के बाद अब यूपी में भी ‘द केरल स्टोरी’ टैक्स फ्री, CM योगी भी देखेंगे फिल्म

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्णम्बा दीदी,शारदम्बा दीदी,गिरीश चन्द्र तिवारी,कीर्ति हजारी शुक्ला,सौरभ हजारी शुक्ला,सुनील शुक्ला,रमेश उपाध्याय,सतीश अग्रहरी,यतींद्र चतुर्वेदी,अनुराग दुबे,अमित तिवारी,सत्य प्रकाश श्रीवास्तव,किशन जायसवाल,अजय सिंह,रविन्द्र मिश्रा,शिवाकांत मिश्रा,रामचन्द्र सिंह,लता पाण्डेय आदि लोग प्रमुख रूप से शामिल थे।

editor

Related Articles