nikay chunav result 2023 : चुनाव की सरगर्मी अभी उतरी नहीं थी कि अचानक प्रकृति ने भी अपना शबाब दिखा दिया, मौसम ने ऐसा रुख बदला की सड़कों पर चलने वाला हर कोई बेहाल दिख रहा था आलम यह था कि सुबह होते ही जैसे ही सूर्य की तपिश धरती पर पड़ी सड़के रोज की अपेक्षा सुनसान हो गई पर्यटक मजबूरी में धूप से बचने के लिए छाता लेकर पूरा चेहरा ढक कर चलने को मजबूर थे दिन में ही खड़ी दुपहरी का एहसास हो रहा था प्रचंड गर्मी से हर कोई बेहाल नजर आ रहा था लोग गलियों की तरफ अपना रुख मोड़ ले रहे थे पानी और प्याऊ के लिए लोग भटकते नजर आ रहे थे
भीषण गर्म की वजह से पर्यटकों की संख्या में आई कमी से स्थानीय दुकानदार और नाविकों की आजीविका पर असर पड़ा है। नाविकों की माने तो आमदिनों में प्रतिदिन 500 से 700 रुपए कमाई होती थी, लेकिन गर्मी की वजह से पर्यटकों की संख्या में आई कमी से कमाई घटकर 300 रुपए प्रतिदिन पहुंच गया है। वही कुछ यही हाल स्थानीय दुकानदारों का भी है। चिलचिलाती धूप से बचाने के लिए लोग घरों से बाहर कम निकल रहे है और जो निकल रहे वह धूप से बचने का उपाय करके ही निकल रहे है।