Logo
  • July 6, 2025
  • Last Update January 8, 2025 1:51 pm
  • Noida

पंजाबः फिरोजपुर में सीएम ने शराब फैक्ट्री बंद करने के आदेश, हाईकोर्ट ने कहा- मालिकों का पक्ष भी सुनें

पंजाबः फिरोजपुर में सीएम ने शराब फैक्ट्री बंद करने के आदेश,  हाईकोर्ट ने कहा- मालिकों का पक्ष भी सुनें

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने फिरोजपुर में जीरा में खुली शराब फैक्ट्री बंद करने के आदेश दिए हैं. बता दें कि सीएम ने यह फैसला पिछले 177 दिन से धरनारत किसानों के मांग को लेकर लिया है. दरअसल, किसानों द्वारा आरोप लगाए गए थे कि जीरा में बनी शराब फैक्ट्री नियमों के उलट काम कर रही थी, जिस वजह से जीरा व उसके आस-पास के गांवों का जल विषैला हो गया है जिससे लोग कैंसर, काला पीलिया जैसे बीमारियों से ग्रस्त हो रहे हैं.

वहीं हाईकोर्ट ने मामले में दखल देते हुए फैक्ट्री के मालिकों का पक्ष सुनने के निर्देश सरकार को दिए हैं. हाईकोर्ट ने सरकार को कहा कि फैक्ट्री बंद करने के फैसले से पहले फैक्ट्री मालिक का पक्ष भी सुनें. 2 हफ्ते के अंदर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को फैक्ट्री का पक्ष सुनने को कहा गया है.

बता दें कि 2006 में फिरोजपुर जिले के जीरा शहर के नजदीक मंसूरवाल गांव में शुरू हुई. मालब्रोस इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड की शराब फैक्ट्री रद्द करवाने के लिए किसानों का आंदोलन 24 जुलाई 2022 से शुरू हुआ. किसानों के इस संघर्ष के 177वें दिन मुख्यमंत्री ने उनकी मांग को स्वीकार कर लिया.

editor

Related Articles