Logo
  • December 21, 2024
  • Last Update December 13, 2024 11:32 pm
  • Noida

काशी मे लगी भक्तों की क़तर ,बाबा की एक झलक पाने क लिए जुटे कावारिया हर रह महादेव से गूंजी काशी

काशी मे लगी भक्तों की क़तर ,बाबा की एक झलक पाने क लिए जुटे कावारिया हर रह महादेव से गूंजी काशी

वाराणसी मे सावन के तीसरे सोमवार पर बाबा विश्वनाथ की नगरी जगमगाई है। हर-हर महादेव और बोल बम के गगनभेदी नारों के साथ नंगे पैर सड़कों पर कांवरियों का सैलाब उमड़ पड़ा है। बाबा के जलाभिषेक के लिए भक्तों की अटूट कतार लगी है। रविवार को शयन आरती तक चार लाख भक्तों ने बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन किया था। सावन के तीसरे सोमवार पर रात से ही बाबा का जलाभिषेक करने के लिए शिवभक्तों की कतार लगनी शुरू हो गई थी। एक तरफ कतार चितरंजन पार्क तो दूसरी ओर गोदौलिया चौक और गेट नंबर चार से चौक के आगे तक शिवभक्त कतारबद्ध थे। सुबह मंगला आरती के बाद गर्भगृह के पट झांकी दर्शन के लिए खुले तो कतार में खड़े श्रद्धालु हर-हर महादेव के जयकारे लगाने लगे।कपाट खुलने के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ अनवरत यूं ही आगे बढ़ती रही लेकिन कतार कम होने का नाम ही नहीं ले रही थी। इधर, गंगा का जलस्तर बढ़ने की वजह से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन अलर्ट है। ललिताघाट से श्रद्धालुओं की इंट्री बंद है। शेष तीनों गेट से पूर्व की ही तरह प्रवेश जारी है।

editor

Related Articles