Logo
  • July 12, 2025
  • Last Update January 8, 2025 1:51 pm
  • Noida

वाराणसी: एटीएस के डिप्टी एसपी विपिन राय को मिला प्रशस्ति पत्र

वाराणसी: एटीएस के डिप्टी एसपी विपिन राय को मिला प्रशस्ति पत्र

वराणसी : अपर पुलिस महानिदेशक एटीएस नवीन अरोरा ने उत्कृस्ट कार्य करने पर पुलिस उपाधीक्षक एटीएस विपिन कुमार राय को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया हैं। विपिन कुमार राय ने महत्वपूर्ण विवेयताओं में साक्ष्म संकलन कर समय से निस्तारण और पीएफआई की विचारधारा प्रसारित करने वाले 50-50 हजार के पुरस्कार घोषित दो अभियुक्त परवेज और रईश अहमद को गिरफ्तार किया। एफआईसी एन से सम्बंधित 50-50 हजार के दो अभियुक्त बाबिल बिंद और सुरेश रजक तथा 25 हजार के पुरस्कार घोषित एक अभियुक्त अलीनगर की गिरफ्तारी की। अवैध रोहिंग्या, अवैध शस्त्र, बड़ी मात्रा में अवैध सिम बॉक्स व अन्य प्रीएक्टिवेटेड सिम की बरामदगी व अन्य राज्यों मुम्बई, महाराष्ट्र, बंगाल, केरल, कर्नाटक, बिहार व झारखण्ड इत्यादि में प्रभावी आपरेशन व अन्य आतंकी संगठनों से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया। जिसके परिप्रेक्ष्य में उन्हें प्रसांति पद देकर सम्मानित किया गया है।

editor

Related Articles