Logo
  • December 22, 2024
  • Last Update December 13, 2024 11:32 pm
  • Noida

कहीं बारिश का नामोनिशान नहीं , कहीं मौसम विभाग का रेड अलर्ट

कहीं बारिश का नामोनिशान नहीं , कहीं मौसम विभाग का रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के छह जिलों में बारिश की वजह से ऑरेंज अलर्ट और रेड अलर्ट जारी किया है. देहरादून के लिए 12 से 14 अगस्त के बीच भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. राज्य में बारिश के कारण सड़कों और पुलों को भी खासा नुकसान हुआ है l

15 अगस्त के बाद बारिश का दौर होगा शुरूरा जस्थान में 15 अगस्त के बाद ही बारिश के आसार जताए जा रहे हैं l एमपी में अगले कुछ दिनों के लिए मानसून पर ब्रेक पर लग गया हैl मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में 14 अगस्त तक बारिश के कोई आसार नहीं है l हालांकि इस दौरान प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश बूंदाबांदी हो सकती है. मौसम विभाग का मानना है कि 15 अगस्त के बाद ही प्रदेश में अब मूसलाधार बारिश का दौर शुरू होगा l

 

तेज बारिश को लेकर अलर्ट

बिहार के 9 जिलों में  शनिवार (12 अगस्त) को तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी हुआ है. सभी जिलों में मेघ गर्जन और बिजली चमकने के साथ वज्रपात की चेतावनी दी गई है. झारखंड में भी अगले 4 दिनों के दौरान बारिश नहीं होने की संभावना है l

किन किन राज्यों में बारिश?

इसके अलावा गुजरात, विदर्भ, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, पंजाब, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश संभव है. बंगाल, ओडिशा, तेलंगाना, कोंकण, गोवा, तटीय कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार है l

 

 

editor

Related Articles