Logo
  • March 29, 2025
  • Last Update January 8, 2025 1:51 pm
  • Noida

Abhay Patel in Tirupati, अभय पटेल ने की काशीवाशियों की समद्धि के लिए प्रार्थना

Abhay Patel in Tirupati, अभय पटेल ने की काशीवाशियों की समद्धि के लिए प्रार्थना

Abhay Patel in Tirupati, अपना दल एस के वरिष्ठ नेता अभय पटेल नववर्ष की पूर्व संध्या पर काशीवासियों के लिए अमन चैन और खुशहाली की प्रार्थना के लिए तिरुपति बालाजी पहुंचे।

 

आपको बता दें कि अबे पटेल के साथ करीब 50 की संख्या में उनके ग्रामवासी भी मौजूद हैं रोहनिया के केसरी पुर के वर्तमान ग्राम प्रधान भी हैं।

खबर हिंदी से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हर वर्ष की भांति इस बार भी हम काशी वासियों समेत देश में सुखचैन और समृद्धि की प्रार्थना करने के लिए तिरुपति बालाजी के दर्शन करने के लिए आए हैं, जिस प्रकार 2022 ठीक ठाक बीता वैसे ही हम यह भगवान से प्रार्थना करते हैं कि आने वाला वर्ष 2023 भी सभी की जिंदगी में खुशियां लेकर आए।

वही अभय पटेल ने सभी देश वासियों समेत काशी वासियों को नववर्ष की शुभकामना तिरुपति बालाजी के दर से दी।

 

 

editor

Related Articles