Adani Hindenburg Issue की गूंज संसद से सड़क तक सुनी जा रही है। ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (JPC) से जांच की मांग कर रही विपक्षी पार्टियों में आज भारतीय युवा कांग्रेस (IYC) के नेताओं का नाम भी शामिल हो गया। यूथ कांग्रेस चीफ बीवी श्रीनिवास के नेतृत्व में प्रोटेस्ट करने सड़क पर उतरे युवा कांग्रेसी उग्र दिख रहे थे। दिल्ली पुलिस ने दर्जनों प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया।
प्रदर्शनकारियों की वीडियो
प्रोटेस्ट की वीडियो में देखा जा सकता है कि युवा कांग्रेस प्रमुख बीवी श्रीनिवास व अन्य प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने बैरिकेडिंग का बंदोबस्त किया था। आक्रोशित प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी। श्रीनिवास बैरिकेडिंग के ऊपर चढ़ गए।
#WATCH | Youth Congress workers protest over Adani-Hindenburg issue outside Shastri Bhawan in Delhi pic.twitter.com/tK5n7aMZWN
— ANI (@ANI) February 9, 2023
हालात बेकाबू होने की आशंका के मद्देनजर पुलिस ने दर्जनों युवा कांग्रेस नेताओं को हिरासत में ले लिया। समाचार एजेंसी एएनआई की VIDEO में देखा जा सकता है कि अडाणी हिंडनबर्ग मुद्दे पर प्रोटेस्ट कर रहे यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार और भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
ये भी पढ़ें- Mahua Moitra Adani और बीजेपी पर आक्रामक, टीएमसी सांसद का आरोप- सरकार को ‘टोपी पहनाई’