अमेरिका से दिल्ली आ रही Air India Flight लंदन डायवर्ट की गई है। विमान संख्या AI 102 में मेडिकल इमरजेंसी की खबरों के बाद विमान को न्यूयॉर्क से टेकऑफ के बाद लंदन डायवर्ट करना पड़ा। रिपोर्ट के अनुसार न्यूयॉर्क से उड़ान भरने के बाद विमान को भारत की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लैंड करना था, हालांकि, आपात परिस्थिति के कारण विमान को डायवर्ट करना पड़ा है।
एअर इंडिया फ्लाइट का मार्ग बदलने संबंधी समाचार एजेंसी ANI की रिपोर्ट में एअर इंडिया अधिकारियों के हवाले से कहा गया कि जॉन एफ कैनेडी एयरपोर्ट से टेकऑफ करने के बाद अचानक किसी पैसेंजर की तबीयत बिगड़ी और विमान को लंदन डायवर्ट करना पड़ा। इस मामले में विस्तृत सूचना नहीं मिली है।
Air India New York-Delhi flight (AI-102) diverted to London due to a medical emergency onboard
Details awaited. pic.twitter.com/3WPmZcwB4M
— ANI (@ANI) February 20, 2023
एअर इंडिया अधिकारियों ने समाचार एजेंसी ANI से बताया कि विमान में जिस पैसेंजर को सेहत से जुड़ी परेशानी हुई है, उसे अस्पताल भेजने की तैयारियां कर ली गई हैं। लंदन के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट- हीथ्रो पर मौजूद एअर इंडिया ग्राउंड स्टाफ को पूरी तरह मुस्तैद रखा गया है।
#UPDATE | AI-102 from New York to New Delhi has been diverted to London due to a medical emergency onboard. Our ground staff at Heathrow have been alerted and preparations have been made to evacuate the individual concerned to hospital: Air India official to ANI pic.twitter.com/dOOueecnoM
— ANI (@ANI) February 20, 2023
एअऱ इंडिया का बयान- पैसेंजर का हित सबसे अहम
टाटा के मालिकाना हक वाली विमानन कंपनी एअर इंडिया के अधिकारियों ने एअर इंडिया फ्लाइट- AI 102 के लंदन से दिल्ली रवाना होने के संबंध में कोई कमेंट नहीं किया है। एअर इंडिया के अनुसार पैसेंजर का हित सर्वोपरि है, स्थिति के आकलन के बाद ही कोई फैसला लिया जा सकेगा।
भारत पहुंचने में देर होगी
विमान डायवर्ट होने के कारण आशंका है कि अमेरिका से भारत की यात्रा पर रवाना हुए तमाम यात्री विमान डायवर्ट होने के कारण पूर्व निर्धारित समय से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय विमानपत्तन (IGI) पर लैंड नहीं कर सकेंगे।