Logo
  • July 31, 2025
  • Last Update January 8, 2025 1:51 pm
  • Noida

Air India की इमेज खराब करने की जुर्रत न करें क्रू मेंबर्स, टाटा ग्रुप की दो टूक- कड़ी कार्रवाई होगी

Air India की इमेज खराब करने की जुर्रत न करें क्रू मेंबर्स, टाटा ग्रुप की दो टूक- कड़ी कार्रवाई होगी

Air India की इमेज खराब करने की जुर्रत न करें क्रू मेंबर्स। ये सख्त संदेश टाटा ग्रुप ने दिया है। विनिवेश के बाद एअर इंडिया का मालिकाना हक पाने वाले टाटा ग्रुप ने मई 2022 में जारी TCOC  के तहत दो टूक संदेश दिया है। एअर इंडिया कर्मचारियों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी देते हुए कंपनी ने कहा, किसी भी ऐसे आचरण में लिप्त होने पर जिससे एअर इंडिया की इमेज पर निगेटिव असर पड़ेगा, क्रू मेंबर्स पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कर्मचारियों को संबोधित एक लेटर में एअर इंडिया ने कहा, क्रू मेंबर्स किसी भी विमानन कंपनी के राजदूत की तरह होते हैं, ऐसे में उनका आचरण किसी भी कीमत पर ऐसा नहीं होना चाहिए, जिससे कंपनी की इमेज प्रभावित होती हो। टाटा ने कहा है कि किसी भी गलत आचरण पर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि विगत 14 जनवरी को टाटा ग्रुप की कंपनी एअर इंडिया के पायलट से दिल्ली एयरपोर्ट पर कथित तौर पर 2.5 लाख रुपये का कस्टम शुल्क वसूला गया। रिपोर्ट्स में कहा गया कि इस पायलट के पास से आइफोन 14 बरामद किया गया, जिसकी एवज में कस्टम ड्यूटी की वसूली की गई।

Related Articles