Logo
  • November 22, 2024
  • Last Update November 16, 2024 2:33 pm
  • Noida

Ajay Devgan Daman : सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म का ट्रेलर लॉन्च, तीन फरवरी को आएगी फिल्म

Ajay Devgan Daman : सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म का ट्रेलर लॉन्च, तीन फरवरी को आएगी फिल्म

Ajay Devgan Daman फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर कंटेंट पर बात करते दिखे। बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन ने तीन फ़रवरी को रिलीज़ होनेवाली उड़िया फ़िल्म ‘दमन’ का हिंदी ट्रेलर रिलीज़ किया। फिल्म से जुड़े लोगों ने कहा, सत्य घटना से प्रेरित ‘दमन’ एक सोशल ड्रामा फ़िल्म है जो ओडिशा में चलाए जा रहे मलेरिया के ख़ात्मे से जुड़े अनूठे अभियान पर आधारित है।

इस बात से कोई भी इनकार नहीं कर सकता है कि कंटेट ही किंग यानि सर्वोपरि है और अच्छे कंटेट की बदौलत ही फ़िल्में चलती हैं। ऐसे में जब अच्छे कंटेट से लैस‌ किसी छोटी फ़िल्म को किसी बड़े सितारे का समर्थन हासिल होता है तो इससे होता ये है कि उस फ़िल्म को लेकर लोगों में जागरुकता फ़ैलती है। अभिनेता अजय देवगन ने आज एक उड़िया फ़िल्म का ट्रेलर अपने सोशल मीडिया हैंडल्स से रिलीज़ किया।

पैनोरमा स्टूडियोज़ और जेपी मोशन पिक्चर्स 3 फ़रवरी को ‘दमन’ नामक फ़िल्म के हिंदी डब वर्जन को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ करने जा रहे हैं। यह फ़िल्म एक उड़िया सोशल ड्रामा फ़िल्म है जिसका लेखन और निर्देशन विशाल मौर्या और डेबी प्रसाद लेंका ने मिलकर किया है।

Ajay Devgan Daman

बता दें कि ‘दमन’ पिछले साल 4 नवंबर को ओडिशा में रिलीज़ हुई थी जिसे सरकार ने कर मुक्त कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि इस फ़िल्म को दर्शकों द्वारा ख़ूब पसंद किया जा रहा है और आज भी बड़े पैमाने पर दर्शक फ़िल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं।

मकर संक्रांति के एक दिन पहले आज इस फ़िल्म के हिंदी ट्रेलर को जाने-माने अभिनेता अजय देवगन ने लॉन्च किया और अच्छी नीयत से बनाई एक अच्छी कंटेट वाली फ़िल्म के लिए अपना समर्थन जताया।

फ़िल्म ‘दमन’ सत्य घटना पर आधारित फ़िल्म है जिसमें दिखाया गया है कि कैसे तमाम बाधाओं के बावजूद एक डॉक्टर जनबाई पीएचसी के 151 गांवों में मलेरिया के ख़ात्मे के लिए प्रभावी ढंग से अभियान चलाता है। फ़िल्म‌ में उसके इन प्रयासो को बढ़े ही जज़्बाती तरीके से पेश किया गया है। फ़िल्म में उड़ीसा के जानेमाने कलाकार बाबूशान मोहंती ने मुख्य किरदार डॉ. सिद्धार्थ मोहंती की भूमिका को निभाया है।

फ़िल्म के निर्देशक देबी प्रसाद लेंका और विशाल मौर्या कहते हैं “असली घटना से प्रेरित हमारी फ़िल्म ना सिर्फ़ आम लोगों द्वारा ख़ूब पसंद की जा रही है, बल्कि यह फ़िल्म ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को भी ख़ूब पसंद आई। उनका मानना है कि यह फ़िल्म देशभर के दूरदराज़ इलाके में कार्यरत डॉक्टरों और सरकारी अधिकारियों को निस्वार्थ होकर सेवा करने को प्रेरित करेगी और ऐसे अभियानों को आगे बढ़ाने का नैतिक बल देगी। ऐसे में अजय देवगन हमारी इस छोटी सी फ़िल्म के समर्थन में आगे आए हैं जिसके लिए हम तहे-दिल से उनके शुक्रगुज़ार हैं। उनके सपोर्ट के लिए उनकी जितनी तारीफ़ की जाए, वो कम ही होगी।”

ajay
ajay

फ़िल्म ‘दमन’ का निर्माण कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और दीपेंद्र समल ने किया है जबकि मुरलीधर चटवाणी और पिंकीस प्रधान फ़िल्म के सह-निर्माता हैं. इस फ़िल्म में बाबूशान मोहंती और दीपानवित दास मोहापात्रा के अलावा आदिवासी समाज से ताल्लुक रखनेवाले क‌ई कलाकार ने काम‌ किया है। इनमें से क‌ई कलाकारों ने पहली बार कैमरा फ़ेस करते हुए कमाल का अभिनय किया है।

साल 2018 में जारी की गयी वर्ल्ड मलेरिया रिपोर्ट में भारत की तारीफ़ करते हुए कहा गया था कि मलेरिया से सबसे ज़्यादा प्रभावित 11 देशों में भारत एकमात्र ऐसा देश है जिसने इस बीमारी के प्रभाव को कम करने में उल्लेखनीय सफलता पाई है।

मलेरिया के उन्मूलन को लेकर दक्षिणी ओडिशा में मलेरिया से सबसे ज़्यादा प्रभावित 80 जिलों के 79 ब्लॉक में से 8000 गांवों में अभियान का बेहद सकारात्मक असर देखने‌ को मिला। ‘दमन’ जानेलेवा बीमारी मलेरिया के ख़िलाफ़ की गई एक ऐसी ही नायाब कोशिश का आईना है जिसे अब सुपरस्टार अजय देवगन का भी समर्थन हासिल है।

Related Articles