Akhilesh Yadav Birthday, महानगर समाजवादी पार्टी के तत्वावधान में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन लोक कल्याण दिवस के रूप में जयनारायण बालिका विद्यालय रामापुरा में महानगर अध्यक्ष दिलीप डे की अध्यक्षता में मनाया गया।
समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में किए गये विकास कार्यों एवं उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए वक्ताओं ने वर्तमान सरकार के भ्रष्ट नीतियों पर जमकर हल्ला बोला। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी भारतीय संविधान में सच्ची निष्ठा रखती है। वर्तमान सरकार द्वारा बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर द्वारा बनाये गये संविधान की खुली अवहेलना कर रही है, तथा जनतांत्रिक मूल्यों का हनन करते हुए दंडात्मक रवैया अपना रही है।
उन्होंने आगे कहा कि आज महंगाई चरम सीमा पर है लोग अपने परिवार को खास तौर पर महिलाएँ अपने घर को चलाने में असमर्थ महसूस कर रही है। चारों तरफ लूट का माहौल बना हुआ है, जिससे आम नागरिक त्रस्त है। वक्ताओं ने आगे कहा कि विकास के नाम पर काशी के पुराने वाशिंदों को उजाड़ा जा रहा है और आम जनता को ठगा जा रहा है दिन प्रति दिन बेरोजगारी बढ़ती जा रही है कानून व्यवस्था ध्वस्त है।
Varanasi, काशी में महोत्सव के रूप में मनाया जायेगा गुरुपूर्णिमा
वक्ताओं ने प्रमुख रूप से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन के अवसर पर आमजनों से संकल्प लेने का आह्वान किया तथा भाजपा कि समाज में नफरत फैलाने वाली राजनीति एवं उसकी गलत नीतियों से मुक्त कराने के लिये हम महात्मा गाँधी डॉ राम मनोहर लोहिया व बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर के बताए गए रास्तों पर चल कर आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में किसी भी परिस्थिति में वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेते हैं।
उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बहादुर सिंह यादव, पूर्व मंत्री मनोज राय धूपचडी आत्माराम यादव, महेन्द्र सिंह यादव, प्रियांशु यादव, कमल पटेल, जितेंद्र यादव, ज्ञानेन्द्र मिश्रा, रितेश केशरी शमीम अंसारी, राजेश, रामनाथ पाटुला, उमाशंकर त्रिपाठी, रियाजुददीन डा. दिलशाद आमेश यादव, मंगला यादव, प्रदीप मोदनवाला आदि रही मौजूद रही।