Logo
  • July 6, 2025
  • Last Update January 8, 2025 1:51 pm
  • Noida

Global Investors Summit, Amit Shah बोले-समिट के तीन दिन से बदलेगा यूपी का भाग्य

Global Investors Summit, Amit Shah बोले-समिट के तीन दिन से बदलेगा यूपी का भाग्य

Global Investors Summit, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शिरकत करने लखनऊ पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि समिट के यह तीन दिन यूपी का भाग्य बदलने वाले हैं।

उन्होंने कहा कि यूपी में वो अभी चीजे हैं जो किसी भी राज्य में उद्योगों के विकास के लिए जरूरी होती हैं। अब यूपी की सरकार त्वरित फैसले भी लेती है। नीतियों में कन्फ्यूजन समाप्त हुआ है। कानून व्यवस्था और इंफ्रा की स्थित मजबूत हुई है। यह देश के लिए शुभ संकेत हैं।

गृहमंत्री ने कहा कि यूपी में विकास की अपार संभावनाएं हैं। देश को अगर फाइव ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने में राज्य की अहम भूमिका हो सकती है। यूपी की संभावना को देखते हुए बड़ी संख्या में निवेशक राज्य में निवेश कर रहे हैं।

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, पिछली सरकार में लखनऊ में निवेशक आने को तैयार नहीं थे इस वजह से दिल्ली में इन्वेस्टर्स समिट की गई थी शाह ने कहा, एमएसएमई (MSME) ही वो बीज है जो भारत की सबसे बड़ी विकास की कारक होती है। आज की एमएसएमई  (MSME) में ही कल की सबसे बड़ी कंपनी इंडस्ट्री छिपी है।

Supreme Court ने Google की याचिका पर संशोधन से किया इनकार

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था की स्थिति ठीक हुई है। कई सारी नीतियां बजट के अनुसार बनाई गई हैं। यूपी सरकार पर एक भी आरोप नहीं है। यूपी सरकार ने त्वरित फैसले दिखाने का माद्दा दिखाया है। हर दृष्टि से यूपी का महत्व है।

शाह ने कहा, उत्तर प्रदेश को आगे बढ़ाने का मतलब है, देश के विकास को गति देना। यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट ( UP Global Investors Summit) में आए निवेश से भारत के विकास में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा, आज उत्तर प्रदेश का इंफ्रास्ट्रक्च र और यहां की कानून-व्यवस्था पूरे देश में एक मिसाल की तरह है।

Rajasthan, क्या अशोक गहलोत ने पुराना बजट पढ़ा, वसुंधरा राजे ने कही ये बात

उन्होंने कहा कि किसी भी राज्य के अंदर अगर इंडस्ट्री लानी है और इन्वेस्टमेंट लाना है तो 5 चीजें होनी चाहिए। पहला कानून व्यवस्था ठीक हो। दूसरा राज्य का इंफ्रास्ट्रक्च र होना चाहिए। तीसरा इंडस्ट्री और फाइनेंस की सुविधा हो। यह सब यूपी में मौजूद है।

शाह ने कहा कि ओडीओपी के माध्यम से सरकार गृह उद्योग को भी बढ़ावा दे रही है। रोजागर बढ़ाने के लिए इको सिस्टम को और मजबूत करने की आवश्यकता है।

add samanyu college add santosh add santosh add

editor

Related Articles