Logo
  • July 5, 2025
  • Last Update January 8, 2025 1:51 pm
  • Noida

Amritpal Singh की नई तस्वीर सामने आई, हाईवे किनारे एनर्जी ड्रिंक पकड़े दिखा, तलाश में जुटी एजेंसियां अलर्ट

Amritpal Singh की नई तस्वीर सामने आई, हाईवे किनारे एनर्जी ड्रिंक पकड़े दिखा, तलाश में जुटी एजेंसियां अलर्ट

Amritpal Singh की नई तस्वीर सामने आई। पपलप्रीत सिंह के साथ हाईवे किनारे एनर्जी ड्रिंक पकड़े दिखे अमृतपाल की नई फोटो सामने आने के बाद इसकी तलाश में जुटी एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं।

बता दें कि पंजाब में अशांति फैलाने और खालिस्तान के प्रति सहानुभूति दिखाने के मामले में अमृतपाल को पुलिस तलाश रही है। एजेंसियों की मदद ली जा रही है। एहतियात बरतते हुए अमृतपाल के सहयोगियों को पंजाब के अलावा दूसरे राज्यों की जेल में रखा गया है।

ट्विटर यूजर कोमल कपूर ने अमृतपाल सिंह की सेल्फी शेयर करते हुए साथ दिख रहे पार्टनर को पापलप्रीत बताया। बैकग्राउंड में खुला आसमान दिख रहा है। किस लोकेशन से फोटो शेयर की गई है, इसकी जानकारी नहीं मिली है।

भले ही नई फोटो की लोकेशन की सटीक जानकारी नहीं मिली है, लेकिन, रिपोर्ट्स में अमृतपाल को काठमांडू में बताया गया है। ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय दूतावास ने अमृतपाल को वहां से न भागने देने की अपील की है।

Related Articles