पंजाब के अमृतसर में 36 घंटों में हुए दो धमाकों के बाद इलाके में दहशत फैल गई है. इस धमाके के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है ताकी कोई अपरिय घटना न घटे. आज पूरे पंजाब में ऑपरेशन विजिल शुरू किया गया है. जिनका लक्ष्य ड्रग तस्कर, असामाजिक तत्त्व व शरारती अनसर होंगे. जिसमें राज्य पुलिस के आला अधिकारी 28 एसएसपी ऑफिस और कमिश्नरेट के दायरे में आने वाले क्षेत्र में बड़े स्तर पर कार्रवाई कर रहे हैं.
इस पूरे ऑपरेशन की निगरानी स्पेशल DGP लॉ एंड ऑर्डर अर्पित शुक्ला रख रहे हैं. स्पेशल डीजीपी अर्पित शुक्ला ने कहा कि पंजाब की कानूनी व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के मकसद से इस ऑपरेशन विजिल लॉन्च किया गया है. इसमें ऑपरेशन के तहत स्पेशल नाके लगाए गए हैं. साथ ही फ्लैग मार्च भी निकाले जाएंगे और पंजाब में संवेदनशील जगहों को आइडेंटिफाई किया गया है, जहां सर्च अभियान भी चलाया जाएगा.
स्पेशल DGP अर्पित शुक्ला ने कहा कि इस ऑपरेशन के दौरान सभी स्पेशल DG, ADGP, IG, डीआईजी रैंक के अधिकारी फील्ड में उतरे हैं. शहरों में एक-एक अधिकारी को डिप्यूट किया गया है. यही पूरे ऑपरेशन को लीड कर रहे हैं.