ATM Robbery with Gas Cutter, बस्ती जिले के कप्तानगंज इलाके में चोरों के एक गिरोह ने गैस कटर से एक एटीएम मशीन को तोड़ दिया। उसमें रखे करीब 20.52 लाख रुपये की नकदी उड़ा ले गए। पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि पुलिस को बैंक के मुंबई मुख्यालय से इसके बारे में फोन आया।
श्रीवास्तव ने कहा, एसएचओ कप्तानगंज शशांक शेखर ने तुरंत क्षेत्र में एक ही बैंक के तीन एटीएम की जांच की और कुछ भी असामान्य नहीं पाया। हालांकि, बाद में कुछ यात्रियों ने उसी क्षेत्र में एक फ्लाईओवर के नीचे एक एटीएम कियोस्क से धुआं निकलते देखा और पुलिस को सूचित किया।
Encounter by Up STF, एक लाख का ईनामी बदमाश विनय मुठभेड़ में ढेर
मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने देखा कि चोर कैश बॉक्स और एटीएम मशीन के आगे के हिस्से को गैस कटर से काटकर ले गए हैं। एसपी ने कहा, हमने इसके बाद बैंक अधिकारियों को घटना की जानकारी दी।
Fog Effect, विमानों के साथ ट्रेनों पर भी कोहरे का असर, ये ट्रेन और विमान लेट, यात्री प्रभावित
थाना प्रभारी ने कहा, एटीएम का सीसीटीवी कैमरा हफ्तों से खराब पड़ा है। चोरी के समय अलार्म भी नहीं बजा। एटीएम के सामने वाले घर में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है, लेकिन चोरों ने इसको ढंक दिया था।