Awadhesh rai murder case, बहुचर्चित अवधेश राय हत्याकांड में 31 साल 10 माह बाद माफिया सरगना मुख्तार अंसारी को उसके गुनाहों की सजा मिली।
एमपी/एमएलए कोर्ट ने दोषी करार देते हुए उसे उम्रकैद की सजा सनाई है। इसके साथ ही एक लाख रूपये का जुर्माना लगाया है। मुख्तार को सजा सुनाते ही करीब 32 साल में भाई की हत्या का मुकदमा लड़ रहे पूर्व मंत्री अजय राय और उनके समर्थकों ने खुशी जाहिर की।
उधर, मुख्तार अंसारी फैसले के वक्त वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुआ। सजा का एलान होते ही उसके चेहरे पर गहरी मायूसी दिखी।
मुख्तार के खिलाफ फैसले की इस घड़ी का लोगों को इंतजार था। सोमवार को सुबह से ही कचहरी में गहमागहमी बनी थी। मुकदमे के वादी व पूर्व मंत्री अजय राय अपने समर्थकों के साथ कचहरी में डटे थे। देशभर की मीडिया जुटी रही और पल-पल की रिपोर्ट आती रही।