Logo
  • March 30, 2025
  • Last Update January 8, 2025 1:51 pm
  • Noida

Banaras 39 GTC Army : अस्सी घाट पर योग, जवानों के मिलिट्री बैंड का शानदार प्रदर्शन

Banaras 39 GTC Army : अस्सी घाट पर योग, जवानों के मिलिट्री बैंड का शानदार प्रदर्शन

Banaras 39 GTC Army बैंड की प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध हो गया। सूबेदार तिल बहादुर थापा एवं कर्नल विजेंदर सिंह और 22 जवानों ने मां गंगा के किनारे अस्सी घाट पर धुन का प्रदर्शन किया। सेना के जवानों ने ‘ऐ मेरे वतन के लोगों…’, ‘वंदे मातरम..’ और ‘सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा…’ की धुन बजाई तो पूरा माहौल देशभक्ति से भर गया।

39 जीटीसी आर्मी बैंड के जवानों ने अपनी परफॉर्मेंस के अंत में राष्ट्रगान ‘जन गण मन…’ की प्रस्तुति भी दी। मनमोहक धुन सुनकर गंगा किनारे मौजूद श्रोतागण देशभक्ति की भावना में खो गए। सभी ने ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ का उद्घोष कर सभी जवानों का अभिनंदन किया।

जवानों का स्वागत ‘सुबह बनारस’ के संस्थापक सचिव डॉ रत्नेश वर्मा ने किया। कार्यक्रम के उपरांत कर्नल विजेंदर सिंह और बैंड के सूबेदार दिल बहादुर थापा को स्मृति चिह्न को अंगवस्त्र प्रदान किया गया।

Related Articles