Bharat Gaurav Tourist Train: भारतीय रेलवे ने भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेनों के बैनर तले थीम आधारित सर्किट पर पर्यटक ट्रेनों के संचालन की अवधारणा पेश की है । इस सम्बन्ध में 30 अप्रैल से दक्षिण भारत सर्किट की यात्रा का टूर पैकेज बनाया गया है जिसका मुख्य यात्रा बिंदु निम्न है :
‘दक्षिण भारत यात्रा ‘ हुयी आसान आईआरसीटीसी ‘ भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन ‘ के माध्यम से भारत सरकार की ‘ एक भारत श्रेष्ठ भारत ‘ एवं ‘ देखो अपना देश योजना के अर्न्तगत आईआरसीटीसी ने मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग , तिरुपति बालाजी मंदिर , रामनाथ स्वामी मंदिर ( रामेश्वरम ) , मीनाक्षी मंदिर , कन्याकुमारी जाने के लिए गोरखपुर से भारत गौरव दूरिस्ट ट्रेन द्वारा ‘ दक्षिण भारत यात्रा ‘ चलाने की पेशकश की है । ये सभी स्थान तीर्थयात्रियों पर आध्यात्मिक और भावनात्मक संदेश का प्रभाव छोड़ते हैं।
इस पैकेज के अंतर्गत 30.04.2023-10.05.2023 ( 10 रात्रि एवं 11 दिनों ) की यात्रा होगी जिसमें 02 एसी ( कुल 49 सीटे ) , 03 एसी ( कुल 70 सीटे ) एवं स्लीपर ( कुल 648 सीटें ) होंगी | उतरने /चढ़ने के स्टेशन गोरखपुर , बस्ती , गोडा जं . अयोध्या केट , सुल्तानपुर , प्रतापगढ़ , प्रयागराज संगम , ऊंचाहार जं . रायबरेली जं , लखनऊ , कानपुर , पीरांगना लक्ष्मीबाई होंगे | कवर किये गए गंतव्य – मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, तिरुपति बालाजी मंदिर, मीनाक्षी मंदिर , मदुरै, रामनाथ स्वामी मंदिर , रामेश्वरम स्थानीय दर्शनीय स्थल , कन्याकुमारी |
इस पैकेज में ट्रेन यात्रा , तीनों समय के भोजन के साथ होटल में रुकने एवं बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण सम्मिलित है । इकोनामी श्रेणी (स्लीपर क्लास) में दो / तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रूप -21010 / – प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे ( 5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य रु ० – 19783 / – है । ( स्लीपर क्लास ट्रेन यात्रा , डबल / ट्रिपल पर नॉन एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में मल्टी शेयर पर बॉश एंड चेंज एवं नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था ) स्टैंडर्ड श्रेणी (3 एसी वलास) में दो / तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू०-35408 / – प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे के कमरे में डबल/ ट्रिपल पर वॉश एंड भेंज एवं नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था )
( 5-11 वर्ष ) का पैकेज का मूल्य रु०-33964 / – है ( 3 एसी क्लास ट्रेन यात्रा , डबल / ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने , नॉन एसी होटल कम्फर्ट श्रेणी ( रएसी क्लास ) में दो / तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू०-47033 / – प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे ( 5–11 वर्ष ) का पैकेज का मूल्य रू०- 45300 / – है ( 2 एसी क्लास ट्रेन यात्रा , डबल / ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने , एसी होटल के कमरे में डबल / ट्रिपल पर बॉश एंड चेंज एवं एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था ).
इसमे LTC एवं EMI की सुविधा भी उपलब्ध है । ईएमआई की सुविधा आईआरसीटीसी पोर्टल पर उपलब्ध 14 सरकारी एवं गैर सरकारी बैंक से ली जा सकती है , जिसमें से बैंक ऑफ बड़ौदा 24 माह की समय अवधि के लिए एसबीआई बैंक के द्वारा 12 माह की अवधि के लिए एवं एचडीएफसी बैंक द्वारा 18 माह की अवधि के लिए निम्न दरों पर ईएमआई के द्वारा उपलब्ध करा रहे हैं
बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड से 24 माह की समय अवधि हेतु इकोनामी श्रेणी ( स्लीपर क्लास ) रू0-1029 / – प्रतिमाह प्रति व्यक्ति, स्टैंडर्ड श्रेणी ( 3 एसी क्लास ) हेतु रू०-1734 / प्रति व्यक्ति तथा कम्फर्ट श्रेणी ( 2 एसी क्लास ) रू०-2303 / प्रति व्यक्ति है।
एस बी आई बैंक क्रेडिट कार्ड के द्वारा 12 माह की समय अवधि हेतु इकोनामी श्रेणी ( स्लीपर क्लास ) रू०-1896/ – प्रतिमाह प्रति व्यक्ति, स्टैंडर्ड श्रेणी ( 3 एसी क्लास ) प्रतिगाह रू०-3196 / – प्रतिगाह प्रति व्यक्ति तथा कम्फर्ट श्रेणी ( 2 एसी क्लास ) रू०-4245 / प्रतिमाह प्रति व्यक्ति है।
एच डी एफ सी बैंक क्रेडिट कार्ड के द्वारा 18 माह की समय अवधि हेतु इकोनामी श्रेणी ( स्लीपर क्लास ) रू०-1321/ – प्रतिमाह प्रति व्यक्ति, स्टैंडर्ड श्रेणी ( 3 एसी क्लास ) प्रतिगाह रू०-2226/ – प्रतिगाह प्रति व्यक्ति तथा कम्फर्ट श्रेणी ( 2 एसी क्लास ) रू०-2958/ प्रतिमाह प्रति व्यक्ति है।
इस पैकेज की बुकिंग ‘ पहले आओ पहले पाओ ‘ के आधार पर की जायेगी । उक्त यात्रा की बुकिंग हेतु पर्यटन भवन , गोमती नगर , लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है । अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये नीचे दिये गये मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है गोरखपुर -8595924320 / 8595924273 लखनऊ -8287930902 / 8287930908 / 8287930909 कानपुर- 8595924298/8287930930 प्रयागराज- 828793083578595924294 वीरांगना लक्ष्मीबाई 8595924300