BHU अस्पताल में कैंसर से पीड़ित चंदौली के भर्ती मरीज को मातृभूमि सेवा ट्रस्ट (Mantri Bhumi seva trust) के सदस्य सिंह द्वारा आर्थिक मदद दी गई।
ट्रस्ट (Mantri Bhumi seva trust) द्वारा यह सहयोग वाराणसी अपर पुलिस आयुक्त संतोष सिंह के हाथों पीड़ित को प्रदान की गई। संस्था के अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि जब हमें पता चला की हमारे क्षेत्र के निवासी को आर्थिक मदद की जरूरत है औऱ वह कैंसर से पीड़ित हैं तो, हमने उनकी सहायता करने का फैसला किया।
अपर पुलिस आयुक्त वाराणसी कमिश्नरेट ने संतोष कुमार सिंह ने कहा कि सभ्य समाज में पैसे के अभाव में बिमारियों से मौत शर्मनाक है. वहीं इस मौके पर डीआईजी ने कहा कि BHU के छात्रों द्वारा स्थापित स्वयं सेवी संगठन मातृभूमि सेवा ट्रस्ट की कैंसर पीड़ित की मदद करना एक महान कार्य है. इस दौरान लालपुर के पूर्व प्रधान सुरेंद्र द्रिवेदी भी उपस्थित रहें.
Rahul के बयान पर बोले स्वामी जीतेंद्रानंद, कहा संतों पर टिप्पणी से पहले करें…
बीएचयू के सैकड़ों छात्रों की उपस्थिति में कैंसर पीड़ित की मदद करने के लिए कार्यक्रम में पहुंचे डीआईजी संतोष कुमार सिंह ने सुखद स्मृतियों को किया साझा. कैंसर पीड़ित लालजी राम को जब आर्थिक मदद मिली तो, वह भावुक हो गए और उन्होंने इस सहायता के बदले सभी का आभार व्यक्त किया.