Logo
  • September 9, 2024
  • Last Update August 15, 2024 9:49 am
  • Noida

BHU, दीक्षांत समारोह को लेकर नाराज छात्रों ने किया प्रदर्शन, आंदोलन की चेतावनी

BHU, दीक्षांत समारोह को लेकर नाराज छात्रों ने किया प्रदर्शन, आंदोलन की चेतावनी

BHU में दीक्षांत समारोह में 2019-20 और 2020-21 के छात्रों को शामिल न होने से नाराज छात्रों ने सेंट्रल ऑफिस के पास धरना-प्रदर्शन किया।

छात्रों का कहना है कि BHU उस वर्ष में पास हुए छात्रों के साथ भेदभाव और तानाशाही पूर्ण रवैया अपना रहा है।

छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय की परंपरा के अनुसार 2019-20 और 2020-21 में पास होने वाले छात्र-छात्राओं को भी दीक्षांत समारोह के माध्यम से उपाधि दी जाए। ताकि वह खुद को गौरवान्वित महसूस कर सकें।

Varanasi Crime News, लाठी-डंडे से 70 वर्षीय बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या

उन्होंने आगे कहा कि हर किसी को दीक्षांत समारोह में डिग्री या उपाधि लेने एक सपना होता है। जो जीवन के स्वर्णिम क्षणों में से एक होता है। ऐसे में उन्हें भी उपाधि दी जानी चाहिए।

उन्होंने इस बात की उम्मीद जताई है कि विश्वविद्यालय उनकी इस मांग को जल्द पूरा करेगा और उन लोगों के लिए यह गौरव की बात है।

साथ ही यह भी कहा कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो, वह आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे और इसका जिम्मेदार विश्वविद्यालय प्रशासन होगा।

editor

Related Articles