BHU, 5th नेशनल मास्टर्स गेम्स बी.एच.यू.आई.आई.टी.ग्राउंड में.177 एयर पिस्टल व्यक्तिगत में मधु सिंह ने 323 अंक के साथ दूसरा स्थान पाकर सिल्वर मेडल प्राप्त किया ! साथ ही दक्षिण कोरिया में होने वाले अन्तरराष्ट्रीय मैच के लिए क्वालीफाई किया !
इन्हें शूटिंग के क्षेत्र में प्रेरणा अपने पति डॉ. राघवेन्द्र प्रताप सिंह से मिली जो खुद 50 मी. राइफल शूटर हैं और 1995 से ही शूटिंग के क्षेत्र में एन.सी.सी. के द्वारा आये और अपने कॉलेज समय से ही शूटिंग के प्रति लगाव रखते हुए अभी तक खेल रहें हैं !
मधु सिंह अपनी इस उपलब्धी का श्रेय अपने पति को देती हैं जो उनके कोच भी हैं! माता- पिता को खेलते देख इनकी मात्र 10 साल की बिटिया भी इनसे प्रेरित हो कर विगत वर्ष प्री स्टेट नोएडा एवं स्टेट डॉ. करणी सिंह स्टेडियम, दिल्ली में खेली !
मधु सिंह क्रीड़ा भारती काशी प्रान्त की आई. टी. प्रमुख हैं और इनका कहना है की जीवन में आनंद के लिए हर उम्र के लोगों को किसी न किसी खेल से जुड़ कर खेलते रहना चाहिए, इससे तन और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं!