Logo
  • July 5, 2025
  • Last Update January 8, 2025 1:51 pm
  • Noida

BHU के प्रोफेसर ने कार से मारी 7 लोगों को टक्कर, छात्रों ने पकड़कर किया ये हाल…

BHU के प्रोफेसर ने कार से मारी 7 लोगों को टक्कर, छात्रों ने पकड़कर किया ये हाल…

Varanasi : मंगलवार की रात (BHU) यानी बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी परिसर में रोड हादसा हो गया. कार सवार प्रोफेसर ने 7 लोगों को टक्कर मारकर घायल कर दिया. वहीं दुर्घटना देख बौखलाए छात्रों ने पीछा कर प्रोफेसर की कार रोक ली और उनकी जमकर पिटाई कर दी. छात्रों व घायलों का कहना है कि प्रोफेसर नशे की हालत में थे.
सूचना पर पहुंची प्राक्टोरियल बोर्ड के अधिकारी व कर्मचारियों ने घायलों को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया. पुलिस ने आरोपित प्रोफेसर को हिरासत में ले लिया है. प्रोफेसर एग्रीकल्चर विभाग के बताए गए हैं.

क्या है पूरा मामला

दरअसल बीएचयू परिसर में लहराती चल रही प्रोफेसर की कार ने एक बाइक सवार को टक्कर मारी. इसके बाद प्रोफेसर ने कार तेज भगानी शुरू कर दी। इस दौरान करीब आधा दर्जन राहगीर घायल हो गये। इस बीच कार का पीछा कर छात्रों ने मिलकर उस कार को बीएचयू परिसर स्थित पुराने पेट्रोल पम्प के पास रोक लिया। इसके बाद वाहन से उतारकर छात्रों ने प्रोफेसर की पिटाई की.

सूचना पर प्राक्टोरियल बोर्ड के अधिकारी व कर्मचारी पहुंचे। छात्रों ने प्रोफेसर को उनके हवाले कर दिया। इस दौरान घायलों को ट्रामा सेंटर भेजा गया। आरोपित प्रोफेसर का नाम त्रियोगी नाथ बताया गया है। वह एग्रीकल्चर विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं।

editor

Related Articles