BJP expelled leader, सागर के बहुचर्चित जगदीश हत्याकांड के आरोपी भाजपा से निष्कासित नेता श्री चंद्र गुप्ता के पांच मंजिलें होटल को डायनामाइट लगाकर उड़ा दिया गया।
5 सेकंड में 5 मंजिली इमारत जमींदोज हो गई। इस बिल्डिंग को ध्वस्त करने के लिए इंदौर से टीम बुलाई थी। जिन्होंने करीब 12 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद बिल्डिंग को ध्वस्त करने में सफलता पाई है।
आपको बता दें कि यह कार्रवाई प्रशासन ने बिना इजाजत के अवैध होटल बनाए जाने पर की है। प्रशासन के अनुसार 2 मंजिली शॉपिंग कंपलेक्स की इजाजत ली गई थी। लेकिन यहां 5 मंजिला होटल बना दिया गया था।
अब महाप्रबंधक भी सामान्य Rail Passenger की तरह सफर करेंगे, नहीं होगी VIP व्यवस्था
इस इमारत को ध्वस्त करने में करीब 80 किलो बारूद और 85 जिलेटिन का इस्तेमाल किया गया है। दो बार विस्फोट कर इमारत को जमींदोज कर दिया गया।
आपको बता दें कि 23 दिसंबर को भाजपा नेता मिस्त्री चंद्र गुप्ता के भाई और भतीजे ने मिलकर थार से एक युवक जगदीश यादव की गाड़ी से कुचल कर हत्या कर दी थी। दोनों के बीच चुनावी रंजिश की बात सामने आई थी।