Logo
  • November 15, 2024
  • Last Update November 8, 2024 9:24 am
  • Noida

BJP ने गुजरात के बागी विधायकों पर कार्रवाई की, सात विधायकों का निलंबन, 6 साल तक रहेंगे सस्पेंड

BJP ने गुजरात के बागी विधायकों पर कार्रवाई की, सात विधायकों का निलंबन, 6 साल तक रहेंगे सस्पेंड

BJP ने गुजरात के बागी विधायकों पर कार्रवाई की, सात विधायकों का निलंबन। गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 से पहले सात विधायकों का सस्पेंशन हुआ है। आठ दिसंबर को नतीजों का ऐलान होना है। इससे पहले दो चरणों में मतदान कराए गए।

जिन भाजपा विधायकों को निलंबित किया गया है, इन्होंने बीजेपी से टिकट मांगे थे, लेकिन भाजपा ने दर्जनों विधायकों और हाईप्रोफाइल लोगों के टिकट काट दिए, जिसमें इन सात विधायकों के नाम भी शामिल हैं। समाचार एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक विधायकों को अनुशासनहीनता का आरोप साबित होने के बाद 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया।

निलंबित विधायकों के नाम—

  • Harshad Vasava
  • Arvind Ladani
  • Chattrasingh Gunjaria
  • Ketan Bhai Patel
  • Bharat Bhai Chavda
  • Uday Bhai Shah
  • Karan Bhai Baraiya

Related Articles