Logo
  • November 22, 2024
  • Last Update November 16, 2024 2:33 pm
  • Noida

Lucknow, चारबाग से कानपुर जा रही बस का ब्रेक फेल, बाल-बाले बचे चार दर्जन यात्री

Lucknow, चारबाग से कानपुर जा रही बस का ब्रेक फेल, बाल-बाले बचे चार दर्जन यात्री

Lucknow. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (Uttar Pradesh State Road Transport Corporation) की कंडम बसें यमराज बनकर सड़क पर दौड़ रही हैं. ये बसें कभी भी हादसे का शिकार हो सकती हैं और यात्रियों की जान लेने का कारण बन सकती हैं. कभी बसों का ब्रेक फेल हो जाता है तो कभी चलते चलते ही शॉर्ट सर्किट से आग लग जाती है.

samanyu college add

यह सब होता है बसों की सही से कार्यशाला में मरम्मत न होने से. गुरुवार को लखनऊ के चारबाग बस स्टेशन से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से कानपुर जा रही रोडवेज बस का सरोजनीनगर के पास अचानक ब्रेक फेल हो गया. गनीमत रहा कि बस की रफ्तार ज्यादा नहीं थी जिससे हादसा टल गया.

Lucknow, इस बिजली घर पर “देवताओं” की होती है पिटाई, सहम जाते हैं उपभोक्ता, वीडियो वायरल

जानकारी के मुताबिक महोबा डिपो की बस यूपी 91 टी 4098 चारबाग बस स्टेशन से सवारी लेकर कानपुर जा रही थी. बस में लगभग 50 यात्री सवार थे. बस सरोजिनी नगर के पास पहुंची ही थी कि अचानक बस का ब्रेक फेल हो गया. इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया.

santosh add

बस में सवार महिला यात्री सुनीता वर्मा के मुताबिक चलती बस अचानक रुकी तो यात्री परेशान हो गए. बस के रुकने से पहले ही यात्री बस से कूदने लगे. बस चालक ने काफी सूझबूझ दिखाते हुए बस को किनारे से लगाकर किसी तरह रोक लिया तब यात्रियों की सांस में सांस आई. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने यात्रियों को समझा बुझाकर दूसरी बस से कानपुर रवाना किया.

Varanasi, निकाली गई Dayananda Saraswati के रैली, पार्षद ने किया स्वागत

परिवहन निगम के जन संपर्क अधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि किसी प्रकार की जनहानि या बस को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. चालक की सक्रियता से बस हादसा टल गया. मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक की ओर से कर्मियों को भेजा गया. बस को वापस अमौसी वर्कशॉप लाकर ब्रेक फेल होने की वजह की जानकारी जुटाई जा रही है.

editor

Related Articles