BSP MLA Raju Pal प्रयागराज से निर्वाचित बहुजन समाज पार्टी के नेता थे। निर्वाचन के कुछ ही महीनों बाद उनकी हत्या कर दी गई। 2005 में हुई हत्या के मामले में 11 साल बाद सीबीआई का आदेश सुप्रीम कोर्ट ने दिया। अब 18 साल पहले हुए इस मर्डर के मुख्य गवाह की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ अज्ञात अपराधियों ने शुक्रवार को प्रयागराज में ही बसपा विधायक हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल पर हमला किया। स्थानीय मीडिया की खबरों के मुताबिक हमले में देसी बम का भी इस्तेमाल किया गया। इसके अलावा ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। गंभीर रूप से जख्मी उमेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टर गवाह को बचाने में असफल रहे।
#Prayagraj (UP): Umesh Pal, the main witness in the murder of then BSP MLA Raju Pal was shot at while entering his house on Friday evening.
Raju Pal was shot dead in Prayagraj in Jan 2005 and the prime accused in the case was Ashraf Ahmad, brother of Ateeq Ahmad. pic.twitter.com/wb0qqeDzJR
— IANS (@ians_india) February 24, 2023
2005 में सरेआम हुआ था अटैक, तीन लोगों की मौत
बता दें कि करीब 19 साल पहले हुए विधानसभा चुनाव में बसपा विधायक सुर्खियों में आए थे। इलाहाबाद पश्चिम से बसपा प्रत्याशी राजू पाल ने 2004 के विधानसभा चुनाव में खालिद अजीम उर्फ अशरफ को हराया था। चुनाव के ठीक चार महीने बाद एक हमले में पाल और उनके दो बंदूकधारियों की मौत हो गई थी। हमला 25 जनवरी, 2005 को सुलेम सराय बाजार में हुआ था।
मर्डर केस में माफिया कनेक्शन
इस मर्डर केस के आरोपी अशरफ को माफिया अतीक अहमद का करीबी माना जाता है। उसे पुलिस ने बसपा विधायक हत्याकांड में एक लाख का इनामी बदमाश घोषित किया था। बाद में जुलाई 2020 में पुलिस ने अशरफ को गिरफ्तार किया।