Logo
  • November 22, 2024
  • Last Update November 16, 2024 2:33 pm
  • Noida

Budget में कई शहरों में Metro के लिए हुई धनवर्षा, लखनऊ मेट्रो फिर सूखे में

Budget में कई शहरों में Metro के लिए हुई धनवर्षा, लखनऊ मेट्रो फिर सूखे में

Budget, उत्तर प्रदेश विधानसभा (UP Assembly) में पेश हुए वित्तीय बजट में योगी सरकार की तरफ से कई विभागों को भारी-भरकम बजट दिया गया है. उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन (Uttar Pradesh Metro Rail Corporation) को भी विभिन्न शहरों में मेट्रो के निर्माण और संचालन के लिए भारी भरकम बजट मिला है.

इन शहरों में आगरा, कानपुर, गोरखपुर और बनारस शामिल है, लेकिन हर बार की तरह इस बार भी लखनऊ मेट्रो को बजट आवंटित नहीं हुआ है. यहां पर सेकंड फेज के अधूरे निर्माण लिए सरकार की तरफ से कोई बजट नहीं दिया गया है.

samanyu college add

Jharkhand Bird Flu Alert: बोकारो में 400 मुर्गियों की मौत से हड़कंप, पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी

: कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के लिए वित्तीय वर्ष 2023-2024 में 585 करोड़ रुपये की बजट व्यवस्था का प्रस्ताव है.
: आगरा मेट्रो रेल परियोजना के लिए 465 करोड़ रूपये की बजट व्यवस्था का प्रस्ताव है.
: दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ काॅरिडोर रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम परियोजना का निर्माण कार्य प्रगति पर है. वित्तीय वर्ष 2023-2024 में 1306 करोड़ रुपये की व्यवस्था का प्रस्ताव है.
: वाराणसी, गोरखपुर व अन्य शहरों में मेट्रो रेल परियोजना के क्रियान्वयन के लिए 100 करोड़ रूपये की व्यवस्था का प्रस्ताव है.
: प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के एएचपी घटक के अन्तर्गत वर्तमान में 76 परियोजनाओं में लगभग 48,277 भवन निर्मित किये जा रहे हैं.
– इनमें से 22,718 भवन पूरे किये जा चुके हैं जबकि अवशेष भवन मार्च, 2023 तक पूरे कर लिया जाना लक्षित है.
: लखनऊ विकास क्षेत्र व प्रदेश के समस्त विकास प्राधिकरणों के विकास क्षेत्र और नगर क्षेत्र में अवस्थापना सुविधाओं का विकास और वाराणसी व अन्य शहरों में रोप-वे सेवा विकसित किये जाने के लिएं 150 करोड़ रूपये की व्यवस्था का प्रस्ताव है.

: मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण/ नये शहर प्रोत्साहन योजना के लिए 3,000 करोड़ रूपये की व्यवस्था का प्रस्ताव है.
: गोरखपुर नगर स्थित गोड़धोइया नाला और रामगढ़ ताल के जीर्णोद्धार व इण्टरसेप्शन, डाइवर्जन एवं ट्रीटमेंट सम्बन्धी परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण के लिए 650 करोड़ 10 लाख रूपये की व्यवस्था का प्रस्ताव है.

editor

Related Articles